।।ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बहुबाजार, रांची केंद्र में ली जायेगी परीक्षा।।
रांचीः झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसएससी) द्वारा संयुक्त सचिवालय सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 27 मई से आशुलेखन व टंकण परीक्षा ली जायेगी.
मुख्य परीक्षा में शामिल वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने आशुलिपिक व निमA वर्गीय लिपिक पद के लिए विकल्प दिया है, उनकी परीक्षा 27 मई से 31 मई तक निर्धारित समय पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, बहुबाजार केंद्र पर ली जायेगी. आयोग के अनुसार 27 मई को दिन के नौ बजे से, 11 बजे से, एक बजे से, 3.30 बजे से, 5.30 बजे से परीक्षा ली जायेगी. यह क्रम 31 मई तक चलेगा. 30 मई को शाम पांच बजे से निमAवर्गीय लिपिक पद का विकल्प देनेवाले अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जायेगी.
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा दो अप्रैल से आयोजित की गयी, जिसे तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था. आयोग के अध्यक्ष सीआर सहाय व सदस्य विमल चौधरी ने बताया कि कुल 776 पदों के लिए परीक्षा ली जा रही है. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि को निर्धारित समय के 45 मिनट पूर्व मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र, काली स्याही की बॉल प्वाइंट पेन, पेंसिल व कटर के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहेंगे. टंकण परीक्षा कंप्यूटर पर ली जायेगी.