Advertisement
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर कल रणनीति बनायेगी भाजपा
मुख्यमंत्री आवास में बुलायी गयी है बैठक उम्मीदवार चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा रांची : विधायक अनिल मुरमू के निधन होने के बाद से खाली हुए लिट्टीपाड़ा विधानसभा की सीट को लेकर भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है. उपचुनाव पर रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता 28 फरवरी […]
मुख्यमंत्री आवास में बुलायी गयी है बैठक
उम्मीदवार चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
रांची : विधायक अनिल मुरमू के निधन होने के बाद से खाली हुए लिट्टीपाड़ा विधानसभा की सीट को लेकर भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है. उपचुनाव पर रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता 28 फरवरी को बैठक करेंगे. बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलायी गयी है.
इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री लुईस मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, महामंत्री दीपक प्रकाश, अनंत ओझा के साथ-साथ संताल परगना के कई नेता शामिल होंगे. बैठक में उम्मीदवार चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. संताल परगना में भाजपा अपनी पकड़ बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र हमेशा से झामुमो का गढ़ रहा है. यहां पर भाजपा कभी भी चुनाव नहीं जीत पायी है. पिछले चुनाव में भाजपा ने साइमन को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था. इसके बावजूद वे पार्टी को जीत नहीं दिला पाये थे.
इधर, सरकार ने भी लिट्टीपाड़ा विधानसभा को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं शुरू की है. कैबिनेट की पिछली बैठक में लिट्टीपाड़ा विधानसभा के कई गांव में पाइप लाइन पेयजलापूर्ति योजना शुरू करने के लिए 217 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी है.
पिछले वर्ष गोड्डा व पांकी विधानसभा में हुए उप चुनाव में दिवंगत विधायकों के पुत्र ने चुनाव जीता था. गोड्डा से दिवंगत विधायक रघुनंदन मंडल के पुत्र अमित मंडल व पांकी से दिवंगत विधायक विदेश सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि इस बार भाजपा की ओर से दिवगंत विधायक अनिल मुरहूू की पत्नी को उम्मीदवार बनाने पर विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement