लेकिन, बहरहाल सड़क चौड़ीकरण का लाभ इस सड़क से अावागमन करनेवाले लोगों को नहीं मिल रहा है. दरअसल टाइल्स लगे इस फुटपाथ को कुछ दुकानदारों ने पार्किंग जोन बना दिया है. वे इस जगह पर अपने वाहन पार्क करने लगे हैं. कोकर चौक से लेकर बूटी मोड़ तक एक दर्जन से अधिक ऐसी जगह है, जहां पार्किंग का नजारा देखा जा सकता है. अपने वाहन ही नहीं, मालगाड़ी को भी पूरे दिन लगा कर छोड़ दिया जाता है.
Advertisement
अतिक्रमण: बूटी मोड़-कांटा टोली सड़क के किनारे जगह-जगह हो रहा है कब्जा, फुटपाथ अब बन रहा है पार्किंग जोन
रांची: ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान सड़कों की सुंदरता व यातायात सुगम बनाने के लिए सरकार ने बूटी मोड़ से लेकर कांटा टोली चौक तक सड़क का चौड़ीकरण कराया. इसके बाद दोनों तरफ खाली जगहों पर टाइल्स लगा कर फुटपाथ बनवाया. पथ विभाग की योजना थी कि इस फुटपाथ पर लोगों काे चलने-फिरने में सहूलियत […]
रांची: ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान सड़कों की सुंदरता व यातायात सुगम बनाने के लिए सरकार ने बूटी मोड़ से लेकर कांटा टोली चौक तक सड़क का चौड़ीकरण कराया. इसके बाद दोनों तरफ खाली जगहों पर टाइल्स लगा कर फुटपाथ बनवाया. पथ विभाग की योजना थी कि इस फुटपाथ पर लोगों काे चलने-फिरने में सहूलियत होगी. साथ ही सड़क भी चौड़ी हो जायेगी.
फुटपाथ पर ही वाहन खरीद-बिक्री का काम
कांटाटोली चौक के समीप मंगल टावर में पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम होता है. यहां शोरूम के मालिक वाहनों को सड़क किनारे लगे टाइल्स वाले एरिया पर ही लगाते हैं. इसके अलावा कई जगह फुटपाथ पर अस्थायी दुकानें भी खोल दी गयी है. कांटा टोली चौक के समीप तो इस जोन में टेंपो स्टैंड ही बन गया है.
कई जगहों पर अब तक नहीं लगे हैं टाइल्स
ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान सड़क चौड़ीकरण का काम काफी तेज गति से किया जा रहा था. टाइल्स भी युद्ध स्तर पर लगाये जा रहे थे, लेकिन अब काम काफी धीमी गति से हो रहा है. कोकर चौक के आगे तो कई जगह पर टाइल्स बिछाने का काम शुरू भी नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement