प्रभात खबर ने 23 फरवरी को बरकट्टा व चलकुशा स्थित परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा में गड़बड़ी की रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद जैक ने डीइओ से रिपोर्ट देने को कहा था. शनिवार को सभी केंद्राें का नजारा बदला हुआ था. परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच की जा रही थी. बरही एसडीओ मो साबिर हुसैन ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी.
इधर, दूसरी ओर शनिवार को हजारीबाग के विभिन्न परीक्षा केंद्राें से कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया.आदिवासी विकास उच्च विद्यालय बरकट्ठा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकुशा स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.