25 लाख के इनामी सैक सदस्य संदीप की गतिविधियां इन दिनों सारंडा के साथ कोल्हान वन क्षेत्र (गुवा व टोंटो बॉर्डर एरिया) में देखी जा रही है. संदीप दा गिरिडीह के पीरटांड थानांतर्गत गंझु गांव का रहनेवाला है. किशन दा के खास संदीप दा के साथ उसी रैंक के कई नक्सली पुलिस के निशाने पर है. नये अभियान के लिए सूचीबद्ध अन्य नक्सलियों में गिरिडीह के पीरतार थानांतर्गत बेलातार गांव निवासी चमन उर्फ लंबू उर्फ करमचंद्र हांसदा पुलिस के टारगेट में होंगे. इस सैक सदस्य पर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम रखा है.
Advertisement
हार्डकोर नक्सली पुलिस के रडार पर
चाईबासा: भाकपा माओवादी और पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस अलग-अलग अभियान चलाने की तैयारी में है. पुलिस के टारगेट में सबसे पहले भाकपा माओवादी संगठन के 25 लाख के इनामी तीन सैक सदस्य (स्पेशल एरिया कमेटी), दो एरिया कमांडर और पीएलएफआइ के कई हार्डकोर नक्सली हैं. पोलित ब्यूरो मेंबर किशन दा उर्फ प्रशांत बोस […]
चाईबासा: भाकपा माओवादी और पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस अलग-अलग अभियान चलाने की तैयारी में है. पुलिस के टारगेट में सबसे पहले भाकपा माओवादी संगठन के 25 लाख के इनामी तीन सैक सदस्य (स्पेशल एरिया कमेटी), दो एरिया कमांडर और पीएलएफआइ के कई हार्डकोर नक्सली हैं. पोलित ब्यूरो मेंबर किशन दा उर्फ प्रशांत बोस उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा के मारे जाने की अपुष्ट खबर के बाद पुलिस के रडार पर माओवादी संदीप दास उर्फ संदीप सोरेन उर्फ मोती लाल पहले नंबर पर है.
विलसन को लेकर पुलिस असमंजस में : 25 लाख के इनामी विलसन गुड़िया को लेकर पुलिस असमंजस में है. इसके खिलाफ पुलिस के पास अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विलसन गुड़िया अलग व्यक्ति है या संदीप दा का दूसरा नाम है. पुलिस ने विलसन को सूची में अलग से रखा है. वहीं 15 लाख के इनामी धनबाद के बरवादा थानांतर्गत धोड़ाबांध के मोछु उर्फ मेहनत उर्फ कुम्बा मुर्मू और दुर्योधन महतो उर्फ मिथलेश उर्फ बड़ा बाबू भी पुलिस के टारगेट में है.
पोड़ाहाट में निशाने पर होंगे जीवन कंडुलना व शनिचर सुरीन : वहीं पोड़ाहाट अंचल में पुलिस के निशाने पर माओवादी सब जोनल कमांडर जीवन कंडुलना व पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के नेता शनिचर सुरीन को रखेगी. वहीं जीवन कांडुलना टेबो क्षेत्र में सक्रिय है. शनिचर सुरीन इन दिनों आरीपीरी में सक्रिय है. गुदड़ी क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों का सब जोनल कमांडर सुरेश मुंडा व सुभाष भी पुलिस के टारगेट पर हैं. पीएलएफआइ के बड़े कैडरों में संजय उर्फ मोटू और मगरा लुगुन के नाम शामिल है.
माओवादी संदीप दा, चमन और विलसन सारंडा व कोल्हान में तथा जीवन, सुरेश मुंडा व सुभाष पोड़ाहाट में सक्रिय है. इसके अलावा पोड़ाहाट में पीएलएआइ शनिचर सुरीन, संजय व मंगरा सक्रिय है. पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई है.
-अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिम सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement