Advertisement
आजसू : सरकार में है साझेदार, बाहर तकरार
रांची: सरकार की सहयोगी पार्टी आजसू ने हाल के दिनों में सरकार को निशाने पर लिया है़ वह सरकार के फैसले से खुश नहीं है़ स्थानीय नीति से लेकर सीएनटी-एसपीटी में संशोधन सहित कई फैसले पर सवाल उठा रही है़ सड़क पर आजसू के बोल कड़वे हैं. सरकार को हर दिन आईना दिखा रही है़ […]
रांची: सरकार की सहयोगी पार्टी आजसू ने हाल के दिनों में सरकार को निशाने पर लिया है़ वह सरकार के फैसले से खुश नहीं है़ स्थानीय नीति से लेकर सीएनटी-एसपीटी में संशोधन सहित कई फैसले पर सवाल उठा रही है़ सड़क पर आजसू के बोल कड़वे हैं. सरकार को हर दिन आईना दिखा रही है़ सरकार को आदिवासी-मूलवासी विरोधी बताया जा रहा है़ आजसू नेता सुदेश कुमार महतो कार्यकर्ताओं को लंबे संघर्ष के लिए आह्वान कर रहे हैं.
सुदेश नेताओं-कार्यकर्ताओं को अलग राह चलने को कह रहे हैं. झारखंड के अस्तित्व को बचाने तक की बात हो रही है़ राजनीति में आजसू की टेढ़ी चाल सियासी गलियारे में कई उलझनें पैदा कर रही है़ आजसू के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सरकार में मंत्री हैं. सरकार के फैसले के साझेदार हैं. कैबिनेट में सरकार के फैसले पर मुहर लगा रहे हैं, बाहर के उनके नेता उन फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
सरकार भी बेखबर, नहीं चल रहा मान-मनौवल : आजसू के तीखे बोल से सरकार भी बेखबर है़ पहले की तरह राजनीतिक हालात नहीं हैं. सरकार के अंदर इस बार मान-मनौवल का खेल नहीं चल रहा है़ सरकार ताबड़ तोड़ फैसले ले रही है़ स्थानीय नीति हो या फिर सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का मसला, सरकार बैकफुट पर आने के लिए तैयार नहीं है़ सरकार मेें रहते हुए आजसू का दबाव रंग नहीं ला रहा है़ आजसू पार्टी ने स्थानीय नीति में संशोधन को लेकर अभियान भी चलाया़ पांच लाख पोस्टकार्ड सरकार को भेजे गये़ महीने भर पार्टी का अभियान चला़ अब आजसू सड़क पर सरकार को घेर रही है़ वहीं, सरकार ने आजसू नेता सुदेश महतो को राज्य विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement