17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं की भी लिखी जायेगी अब गोपनीय रिपोर्ट

रांचीः पथ निर्माण विभाग की तर्ज पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) लिखी जायेगी. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी ने इस संबंध में सभी प्रमंडलों के मुख्य अभियंताओं, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास और सांस्थिक विभाग के मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है […]

रांचीः पथ निर्माण विभाग की तर्ज पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) लिखी जायेगी. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी ने इस संबंध में सभी प्रमंडलों के मुख्य अभियंताओं, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास और सांस्थिक विभाग के मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि विभाग से नियंत्रित होनेवाले अभियंता संवर्ग के वार्षिक गोपनीय चारित्री (सीआर) लिखने में काफी अनिमितताएं बरती जाती थीं.

इससे किसी का मूल्यांकन करने में दिक्कत होती थी. साथ ही साथ प्रोन्नति, सुनिश्चित वेतन वृद्धि और मोडिफाइड एसीपी का लाभ दिये जाने पर भी परेशानी होती थी. अब विभाग के प्रधान सचिव, अधीक्षण अभियंता स्तर के अभियंताओं का वार्षिक रिपोर्ट लिखेंगे, जबकि मुख्य अभियंता का सीआर विभागीय मंत्री और कार्यपालक अभियंता का सीआर भी प्रशासक की ओर से स्वीकृत किया जायेगा. विभाग की ओर से यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें