रांची: होल्डिंग टैक्स में वृद्धि तथा चल संपत्ति पर भी होल्डिंग टैक्स वसूली संबंधी कैबिनेट की मंजूरी के खिलाफ भाकपा माले की रांची नगर कमेटी ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कमेटी के सदस्य पार्टी कार्यालय से रैली की शक्ल में नगर निगम कार्यालय पहुंचे. माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, जिला कमेटी सदस्य अजब लाल सिंह, सुदामा सलखो, नदीम खान व संतोष कुमार इसका नेतृत्व कर रहे थे. निगम कार्यालय पहुंच कर उन्होंने सात सूत्री एक ज्ञापन उपनगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा की निगम कार्यालय मुनाफा कमाने वाली एजेंसी बन गया है.
जन सेवा से इसका सरोकार नहीं है. एचइसी के लोगों को पानी व अन्य बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं करायी जा रही है. प्रदर्शन को अजब लाल सिंह, राम चरित्र शर्मा, एनामुल हक, मो तस्लीम, कृष्णा उरांव आिद ने संबोधित किया.
होल्डिंग के 2456 आवेदन जमा हुए कैंप में
रांची. रांची नगर निगम द्वारा शहर के 55 वार्ड कार्यालयों, नगर निगम कार्यालय व स्पैरो सॉफ्टटेक के सहजानंद चौक स्थित कार्यालय में गुरुवार को भी काफी संख्या में लोगों ने होल्डिंग का आवेदन जमा किये. गुरुवार को भी इन कैंपों में कुल 2456 आवेदन जमा हुए. इसके एवज में निगम ने राजस्व के रूप में 64 लाख की राशि प्राप्त की. ज्ञात हो कि आठ नवंबर से रांची नगर निगम होल्डिंग के आवेदन लोगों से ले रहा है. अब तक रांची नगर निगम में 1.16 लाख लोगों ने होल्डिंग के लिए आवेदन दे दिया है. होल्डिंग के इन आवेदनों से निगम ने अब तक राजस्व के रूप में 26.58 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त किया है.