सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजरों का वेतन हर माह के एक या दो तारीख को मिल जाता है, लेकिन सफाई कर्मचारी का वेतन तीन माह चार माह से नहीं मिल रहा है. इधर, सफाई कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए रांची एमएसडब्ल्यू के अधिकारियों ने गुरुवार को कुछ कर्मचारियों के खाते में पैसे भी भेजे. इसके बाद कांटाटोली कचरा ट्रांसफर स्टेशन के कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया. वहीं, मोरहाबादी कचरा ट्रांसफर स्टेशन व खेलगांव कचरा ट्रांसफर स्टेशन के कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे. देर शाम तक निगम व रांची एमएसडब्ल्यू के पदाधिकारी हड़ताल को खत्म करने में जुटे थे.
Advertisement
आक्रोश: चार महीने से नहीं मिल रहा है वेतन, तीन दिन से नहीं उठा कचरा, हड़ताल जारी
रांची: शहर के कई हिस्से पिछले तीन िदनों से कचरे और बदबू की मार झेल रहे हैं. ऐसा रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हो रहा है. यह हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. इस दौरान सफाईकर्मियों ने मोरहाबादी, खेलगांव और कांटाटोली स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का घेराव भी किया. सफाई […]
रांची: शहर के कई हिस्से पिछले तीन िदनों से कचरे और बदबू की मार झेल रहे हैं. ऐसा रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हो रहा है. यह हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. इस दौरान सफाईकर्मियों ने मोरहाबादी, खेलगांव और कांटाटोली स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का घेराव भी किया.
सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजरों का वेतन हर माह के एक या दो तारीख को मिल जाता है, लेकिन सफाई कर्मचारी का वेतन तीन माह चार माह से नहीं मिल रहा है. इधर, सफाई कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए रांची एमएसडब्ल्यू के अधिकारियों ने गुरुवार को कुछ कर्मचारियों के खाते में पैसे भी भेजे. इसके बाद कांटाटोली कचरा ट्रांसफर स्टेशन के कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया. वहीं, मोरहाबादी कचरा ट्रांसफर स्टेशन व खेलगांव कचरा ट्रांसफर स्टेशन के कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे. देर शाम तक निगम व रांची एमएसडब्ल्यू के पदाधिकारी हड़ताल को खत्म करने में जुटे थे.
बदबू से सड़क पर चलना हुआ दूभर
तीन दिनों से चल रही हड़ताल के कारण शहर की सड़कों पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. कचरे से उठनेवाली बदबू के कारण राहगीर परेशान हैं. सबसे ज्यादा कचरा मोरहाबादी, बरियातू रोड, ओल्ड एचबी रोड, सर्कुलर रोड, कोकर और लालपुर रोड में देखने को मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement