Advertisement
आक्रोश: खलारी में कांग्रेस नेता पर घर के सामने हमला, भीड़ ने हमलावर के साथी को किया अधमरा, स्कॉर्पियो फूंकी
खलारी: खलारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह इंटक के प्रदेश सचिव राजन सिंह राजा पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. वह बाल-बाल बचे. हमलावर मोटरसाइकिल से भाग निकला. जबकि हमलावरों को लानेवाले आजाद अंसारी की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. घटना गुरुवार शाम 4.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही खलारी […]
खलारी: खलारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह इंटक के प्रदेश सचिव राजन सिंह राजा पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. वह बाल-बाल बचे. हमलावर मोटरसाइकिल से भाग निकला. जबकि हमलावरों को लानेवाले आजाद अंसारी की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. घटना गुरुवार शाम 4.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही खलारी पुलिस पहुंची व आजाद अंसारी को भीड़ से निकाल कर डकरा अस्पताल ले गयी. आजाद अंसारी सीसीएल कर्मी है व अशोक परियोजना में कार्यरत है. शाम में डीएसपी व थाना इंस्पेक्टर घटना की जानकारी लेने राजन सिंह राजा के घर गये. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है.
दोस्तों व परिचितों के साथ बैठे थे : राजन सिंह खलारी शहीद चौक स्थित अपने आवास के बाहर मित्रों व परिचितों के साथ बैठे थे. उन्होंने बताया कि वहीं आजाद अंसारी व छोटन तुरी के साथ एक युवक भी बैठा था. थोड़ी देर में बाकी लोग चले गये, लेकिन उक्त तीनों बैठे रहे. इसी बीच युवक वहां से उठा व पास में लगे ट्रांसफारमर के पास गया. वहां से लौटते ही उनके सिर पर पिस्टल सटा कर फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस फायर हो गयी. इसके बाद उन्होंने फायर करनेवाले युवक पर पैर चलाया, जिससे वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा. हालांकि वह तत्काल उठा व भाग निकला. इधर वहां मौजूद लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर व छोटन तुरी पहले से सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर इंतजार कर रहे युवक के साथ भाग निकले. इधर लोगों ने आजाद अंसारी को पकड़ लिया व उसकी जम कर पिटाई कर दी. उसके स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया. छोटन तुरी व हमलावर युवक आजाद अंसारी के साथ स्कॉर्पियो पर ही आये थे.
समर्थकों ने खलारी ओवरब्रिज किया जाम : राजन सिंह राजा पर हमले की खबर फैलते ही समर्थकों ने केडी बाजार की दुकानों को बंद करा दिया. आक्रोशित लोग छोटन तुरी के घर तक हमलावर को खोजने गये. वहां से लौटने के बाद हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर खलारी ओवरब्रिज जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement