30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहे योग्य अभ्यर्थी

रांची: राज्य में बेरोजगार युवक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आंदोलन करते रहते हैं, पर जब भी नियुक्ति होती है, सीट रिक्त रह जाते हैं.कक्षपाल हो या शिक्षक, किसी भी पद के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. सचिवालय लिपिक, कक्षपाल, प्राथमिक शिक्षक, हाइस्कूल शिक्षक, प्लस-टू उच्च विद्यालय शिक्षक से […]

रांची: राज्य में बेरोजगार युवक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आंदोलन करते रहते हैं, पर जब भी नियुक्ति होती है, सीट रिक्त रह जाते हैं.कक्षपाल हो या शिक्षक, किसी भी पद के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं.
सचिवालय लिपिक, कक्षपाल, प्राथमिक शिक्षक, हाइस्कूल शिक्षक, प्लस-टू उच्च विद्यालय शिक्षक से लेकर कॉलेज में हुई व्याख्याता नियुक्ति तक में सीटें रिक्त रह गयीं हैं. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य गठन के बाद पहली बार कक्षपाल के 1394 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. 1394 पद में से मात्र 389 पद के लिए भी अभ्यर्थी सफल हो सके. परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1005 सीट रिक्त रह गया, जबकि नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था.

गत वर्ष झारखंड राज्य कर्मचारी चयन अायोग द्वारा सचिवालय में लिपिक स्तरीय लगभग 500 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. एक भी अभ्यर्थी टंकन की परीक्षा पास नहीं कर सके. लिपिक परीक्षा के लिए दो बार परीक्षा हुई, पर पद नहीं भरे. राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी जब भी परीक्षा हुई, पद रिक्त रह गये. वर्ष 2012 में प्लस-टू हाइस्कूल में 1800 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी.

1200 शिक्षकों की नियुक्ति हुई, पर छह सौ पद रिक्त रह गये. वर्ष 2015 में 2513 हाइस्कूल शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा में मात्र 1600 अभ्यर्थी ही सफल हो सके. वर्ष 2016 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हुई शिक्षक नियुक्ति में भी भी चार हजार पद रिक्त रह गये. इसे पूर्व वर्ष 2003, 2005 व 2010 में हुई शिक्षक नियुक्ति में भी पद रिक्त रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें