Advertisement
अडाणी ग्रुप: गोड्डा व पोड़ैयाहाट के नौ गांवों की जमीन लेगी कंपनी, पावर प्लांट के लिए 1200 एकड़ भूमि की गयी चिह्नित
अडाणी ग्रुप द्वारा गोड्डा जिले के गोड्डा व पोड़ैयाहाट अंचल में पावर प्लांट के लिए 1200 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. दोनों अंचलों के नौ गांवों में रैयती भूमि चिह्नित की गयी है. यहां 17 अगस्त 2017 को 1600 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास किया जायेगा. रांची: अडाणी ग्रुप द्वारा गोड्डा और पोड़ैयाहाट […]
अडाणी ग्रुप द्वारा गोड्डा जिले के गोड्डा व पोड़ैयाहाट अंचल में पावर प्लांट के लिए 1200 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. दोनों अंचलों के नौ गांवों में रैयती भूमि चिह्नित की गयी है. यहां 17 अगस्त 2017 को 1600 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास किया जायेगा.
रांची: अडाणी ग्रुप द्वारा गोड्डा और पोड़ैयाहाट अंचल में स्थापित किये जानेवाले पावर प्लांट के लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट(एसअाइए) हो चुका है. एसआइए पर जन सुनवाई भी संपन्न हो चुकी है. अब ग्रामसभा आयोजित कर इस पर सहमति ली जानी है. सूत्रों ने बताया कि पांच मार्च को पर्यावरण स्वीकृति के लिए भी जनसभा आयोजित की जायेगी.
इस पावर प्लांट को स्थापित करने के लिए अडाणी ग्रुप 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इससे लगभग 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने की बात कही गयी है. कंपनी द्वारा चिह्नित गांव में गोड्डा व पोड़ैयाहाट के नौ गांव (मोतिया, पटवा, गंगटा, नयाबाद, सोनडीहा, रेंगनिया, पेटवी, गायघाट व माली) शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि सारी जमीन रैयती है, कहीं भी वन भूमि का मामला नहीं है. ऐसे में अडाणी ग्रुप के लिए जमीन लेना आसान होगा. रैयतों से अभी मुआवजे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है.
‘ए’ ग्रेड की जमीन को 48 लाख रुपये मुआवजा : ‘ए’ ग्रेड की जमीन के लिए प्रति एकड़ 48 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. बताया गया कि जमीन की अलग-अलग प्रकार होने की वजह से न्यूनतम 24 लाख और अधिकतम 48 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. कंपनी के लोग आशान्वित हैं कि मार्च से अप्रैल तक जमीन लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद 17 अगस्त से निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement