Advertisement
महाशिवरात्रि कल, मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़
रांची: महाशिवरात्रि शुक्रवार को है. इसको लेकर मंदिरों को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है. इस बार चतुर्दशी तिथि 24 फरवरी रात 8.33 बजे शुरू होकर 25 रात 8.42 बजे तक रहेगी. डाॅ सुनील बर्मन ने कहा कि इस दिन गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान व दान का विशेष महत्व है. कई शिवालयों […]
रांची: महाशिवरात्रि शुक्रवार को है. इसको लेकर मंदिरों को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है. इस बार चतुर्दशी तिथि 24 फरवरी रात 8.33 बजे शुरू होकर 25 रात 8.42 बजे तक रहेगी. डाॅ सुनील बर्मन ने कहा कि इस दिन गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान व दान का विशेष महत्व है. कई शिवालयों व घरों में भक्त चारों पहर की पूजा तथा रुद्राभिषेक व महामृत्यंजय मंत्र का जाप करवाते हैं .
आर्यपुरी से निकलेगी भोलेनाथ की बारात: रांची. आर्यपुरी पंच शिव मंदिर परिसर से 24 फरवरी को धूमधाम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकलेगी. यह बारात पहाड़ी मंदिर जायेगी. वहां से सती मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए वापस शिव मंदिर लाैटेगी.
रात्रि आठ बजे से भगवान शिव-पार्वती का विवाह शुरू होगा. आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. मंदिर के पुजारी नंद कुमार पाठक ने बताया कि आर्यपुरी शिव हिमालय परिवार के तत्वावधान में शिव बारात की तैयारियां जोरों पर है. बारात में भूत-पिशाच, भालू-बंदर नाचते-गाते नजर आयेंगे. वहीं आकर्षक झांकी का भी दर्शन हो सकेगा. शिव मंदिर को सजाया संवारा जा रहा है. 24 फरवरी को अहले सुबह 4.30 बजे रुद्राभिषेक के बाद श्रद्धालु पूजा-अर्चना शुरू कर सकेंगे.
चुटिया में निकलेगी शिव बारात, तैयारी जोरों पर: रांची. प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति द्वारा शिव बारात निकालने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बारात आरपीएफ शिव मंदिर से श्री राम मंदिर चुटिया महादेव मंडा होते हुए हनुमान शिव मंदिर स्वर्णरेखाधाम नीचे चुटिया तक जायेगी.
वहां रात में शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा. इस बार की शिव बारात में 21 नगाड़ों के साथ झारखंडी कलाकार शामिल होंगे. वहीं बंगाल का छऊ नृत्य, हजारीबाग की ताशा पार्टी, धनबाद की जागरण मंडली व कोलकाता के कलाकारों की टीम भूत-पिशाच का रूप धर बारात की शोभा बढ़ायेंगे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय, रवि सिंह, मुकेश वर्मा, अशोक घोष, बबलू मुंडा, बाबू लाल ठाकुर, गूंजा तिर्की, रानू चौबे, प्रमोद गोप, छत्रधारी महतो, राकेश सिंह लखन महतो, राजदीप महतो, राहुल शर्मा, कौशल चौधरी सहित अन्य सदस्य लगे हुए है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement