रांची : झामुमो ने झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सरकार द्वारा खुदरा शराब बेचने पर हमला बोला है़ श्री सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में शराबबंदी की मांग करती है़ झामुमो राज्य के आदिवासी-मूलवासी समाज की महिलाएं से अपील करता है कि वे अपने परिवार को बचाने के लिए आगे आये़ं सरकार को शराब की दुकान खोलने न दे़ं.
यह सरकार आदिवासी-मूलवासी को पूरी तरह बरबाद करना चाहती है़ श्री सोरेन बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़ श्री सोरेन ने कहा कि सरकार गांव-गांव, टोला-टोला में शराब की दुकान खोलना चाहती है़ शराब से आदिवासी-मूलवासी परिवार बिखरता रहा है़ बहन-बेटियों का जीवन बरबाद होता है़ उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों-सांसदों की आपात बैठक बुलायेंगे़ सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायेंगे़ यह सरकार पैसे के लिए कौन-कौन सा कुकर्म करेगी़ सरकार बताये कि किस माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है़.
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल में ही कैबिनेट से शराबबंदी के साथ-साथ प्राइवेट लैंड डायरेक्ट परचेज पॉलिसी घोषित की है़ इसका मतलब है कि पूंजीपतियों के लिए शासन तंत्र रैयतों से जमीन लेगा़ सरकार का यह कदम आदिवासी-मूलवासी को उजाड़ने की दिशा में है़ यह आदिवासी-मूलवासी के लिए बेहद संकट का समय है़ जनप्रतिनिधि अंतरात्मा की अावाज पर राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठ कर सरकार पर हमला बोले़ं.
मोमेंटम झारखंड की जांच हो, तो घोटाला निकलेगा : पत्रकारों से श्री सोरेन ने कहा कि मोमेंटम झारखंड की सही तरीके से जांच हो, तो बड़ा घोटाला निकलेगा़ बड़े पूंजीपतियों की नजर राज्य के संसाधनों पर है़ ये झारखंड के खनिज संपदा को लूटना चाहते है़ं श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार के विधायक और मंत्री भी फैसले पर सवाल उठा रहे है़ं मंत्री कैबिनेट की बैठक से उठ कर चले जाते है़ं कुछ विधायक अब मुखर हुए हैं, तो कुछ दबे जुबान में बोल रहे हैं.