12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा में स्व मुरमू के परिजन को आगे किया

रांची: लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे तेज हो रही है. झाविमो ने लिट्टीपाड़ा में सहानुभूति का पत्ता खोल दिया है. झाविमो ने कहा है कि झामुमो अनिल मुरमू के घरवालों को उपचुनाव में टिकट देता है, तो पार्टी समर्थन करेगी. झाविमो स्व अनिल मुरमू की पत्नी को टिकट देने के पक्ष में […]

रांची: लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे तेज हो रही है. झाविमो ने लिट्टीपाड़ा में सहानुभूति का पत्ता खोल दिया है. झाविमो ने कहा है कि झामुमो अनिल मुरमू के घरवालों को उपचुनाव में टिकट देता है, तो पार्टी समर्थन करेगी. झाविमो स्व अनिल मुरमू की पत्नी को टिकट देने के पक्ष में है.
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि पार्टी की लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर किसी तरह की औपचारिक बैठक नहीं हुई है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को निर्णय लेना है. श्री यादव ने कहा कि स्व अनिल मुरमू आंदोलनकारी रहे हैं. उनके परिवार का हक है. वह गरीब परिवार से आते हैं. झामुमो ने उनके घर से किसी को टिकट दिया, तो हमारी पार्टी समर्थन पर विचार करेगी. उल्लेखनीय है कि झाविमो के इस दावं पर दूसरी पार्टियों की भी नजर लगी है. भाजपा सहित कई दल प्रत्याशियों के लिए डोरे डाल रहे हैं.
झामुमो की सीट, कौन क्या कर रहा, नहीं मालूम : हेमंत
लिट्टीपाड़ा सीट से स्व अनिल मुरमू के परिजन को मैदान में उतारे जाने के सवाल पर झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी चुनाव की कोई बात नहीं है. यह झामुमो की सीट रही है. कौन दल क्या कर रहा है, हमें नहीं मालूम नहीं है. अभी चुनाव को लेकर कोई रणनीति नहीं बनी है. आनेवाले समय में निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें