Advertisement
चेकडैम निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग
अनगड़ा : डिमरा नाला पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे चेकडैम में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में अनसाइज व ढोका पत्थरों को लगाया जा रहा है. प्राक्कलन में पत्थर 22 किमी दूर से लाने का […]
अनगड़ा : डिमरा नाला पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे चेकडैम में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में अनसाइज व ढोका पत्थरों को लगाया जा रहा है.
प्राक्कलन में पत्थर 22 किमी दूर से लाने का प्रावधान किया गया है, लेकिन मात्र 22 गज की दूरी पर स्थित पहाड़ी से पत्थर तोड़ कर लाया जा रहा है. काम कर रहे मजदूरों को भी न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर विभागीय अभियंताओं ने बताया कि उक्त कार्य का पर्यवेक्षण नियमित रूप से कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जा रहा है. कार्य में लगाये जा रहे पत्थर वन भूमि से नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement