रांची : पार्टी के आदेश के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को मंत्रियों का कार्यकर्ता दरबार लगा. पहले दिन श्रम मंत्री राज पालिवार और कृषि विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह पार्टी कार्यालय में बैठे. दोनों ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं. मौके पर ही कई मामलों के निष्पादन के लिए अधिकारियों से बात भी की गयी. हालांकि प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण कार्यक्रम में ज्यादा कार्यकर्ता नहीं पहुंचे. लंबे समय बाद शुरू हुआ कार्यकर्ता दरबार फीका रहा.
पलामू से आयी पार्टी के महिला मोरचा की रूपा सिंह ने श्रम मंत्री को बताया कि चियांकी में पानी की समस्या है. पानी में फ्लोराइड है. इससे लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
शहर के वेल वाटिका स्थित गांधी मैदान में लोग खुले में शौच करते हैं. इससे बच्चों को परेशानी होती है. इस पर मंत्री ने पलामू के उपायुक्त से फोन पर बात कर मामले की जांच कराने तथा पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. रांची के पूर्व मेयर अशोक सिंह ने चुटिया केतारी बागान में पुल के पास सड़क निर्माण नहीं होने की बात कही. जामताड़ा फतेहपुर के विष्णु मंडल ने डोभा का साइज 60 गुना 40 करने की मांग की. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, हेमंत दास, प्रवीण प्रभाकर, डॉ सरिता श्रीवास्तव, शिव पूजन पाठक, संजय कुमार जायसवाल, सोना खान, आरती सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह व नीरज पासवान मौजूद थे़
सावन ड्यूटी से अभी तक नहीं लौटे डॉक्टर : मधुपुर के अवनि भूषण ने मंत्री को बताया कि मधुपुर अनुमंडल अस्पताल के चार डॉक्टरों को सावन के समय प्रतिनियुक्ति पर देवघर भेजा गया था,लेकिन चारों डॉक्टर आज तक नहीं लौटे. अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं हैं. कृषि मंत्री रणधीर सिंह से कृषक मित्रों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की. कृष्ण चंद्र महतो ने कुंडहित के लघु सिंचाई विभाग के जेइ हरिनारायण महतो पर 12 साल से एक ही स्थान पर जमे होने तथा काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कांके के मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने तालाब नीलाम नहीं करने का आरोप मत्स्य विभाग पर लगाया.
सार्थक पहल, असर होगा : पालिवार : श्रम मंत्री राज पालिवार ने बताया कि यह पार्टी की सार्थक पहल है. इसका असर दिखेगा. कार्यकर्ताओं से आनेवाली समस्या सीधे जनता से जुड़ी होती है. ऐसे में मंत्री भी सीधे जनता को कनेक्ट कर पायेंगे. इस तरह का आयोजन जिला स्तर पर भी होगा.
समस्या दूर होगी : रणधीर सिंह :
मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इससे समस्या दूर होगी. कार्यकर्ताओं के पास ज्यादा से ज्यादा समस्या आयेगी. इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा.