Advertisement
नौ माह में सिर्फ 500 करोड़ राजस्व वसूली
रांची : परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त समेत कई पद खाली हैं. राजस्व वसूली के काम में लगने वाले एमवीआइ व डीटीओ का पद भी खाली है. इस कारण मुख्यालय में जहां काम-काज प्रभावित हो रहा है, वहीं लक्ष्य के मुकाबले राजस्व वसूली में भी कमी आयी है. नौ माह (एक अप्रैल से 31 दिसंबर […]
रांची : परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त समेत कई पद खाली हैं. राजस्व वसूली के काम में लगने वाले एमवीआइ व डीटीओ का पद भी खाली है. इस कारण मुख्यालय में जहां काम-काज प्रभावित हो रहा है, वहीं लक्ष्य के मुकाबले राजस्व वसूली में भी कमी आयी है. नौ माह (एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक) में राजस्व वसूली लक्ष्य के मुकाबले 45.45 प्रतिशत हुई है. वर्ष 2016-17 में परिवहन विभाग द्वारा राजस्व वसूली का लक्ष्य 1100 करोड़ रुपये रखा गया है. 31 दिसंबर तक 499.95 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पायी है.
आयुक्त का पद खाली रहने से विभाग के सचिव केके खंडेलवाल ही इस पद के प्रभार में हैं. डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (डीटीओ) का पद सभी जिलों में एक-एक है. राज्य के 24 में से नौ जिलों में यह पद रिक्त है. जिन जिलों में टीडीओ का पदस्थापन नहीं है, वहां पर आम लोगों को वाहन रजिस्ट्रेशन कराने में समस्या होती है. नौ जिलों में प्रभार के भरोसे काम चल रहा है.
यही हाल मोटर ह्वीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) का है. हर जिले में एक-एक पद स्वीकृत है, लेकिन सिर्फ पांच एमवीआइ की पोस्टिंग है. सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में एमवीआइ की पोस्टिंग की गयी थी, जो प्रमंडल के दूसरे जिलों के प्रभार में थे. पिछले दिनों रांची के एमवीआइ के निलंबन के बाद अब चार एमवीआइ ही काम कर रहे हैं. इस तरह एक-एक एमवीआइ को पांच-छह जिलों का प्रभार है. इसका असर वाहनों की चेकिंग से लेकर राजस्व वसूली पर पड़ रहा है. जिलों में एमवीआइ का पदस्थापन नहीं होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में दिक्कत हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement