Advertisement
सदर अस्पताल के लिए 224 करोड़ का डीपीआर तैयार
रांची : रांची सदर अस्पताल के लिए झारखंड भवन निर्माण निगम द्वारा नया डीपीआर तैयार कर लिया गया है. पूरे अस्पताल में बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए 224 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. निगम द्वारा डीपीआर की प्रति विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है. इधर, साथ ही 200 बेड […]
रांची : रांची सदर अस्पताल के लिए झारखंड भवन निर्माण निगम द्वारा नया डीपीआर तैयार कर लिया गया है. पूरे अस्पताल में बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए 224 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. निगम द्वारा डीपीआर की प्रति विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है. इधर, साथ ही 200 बेड के सदर अस्पताल नये भवन में जून से संचालित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
बताया गया कि पहले चरण में अस्पताल परिसर में उपकरण आदि लगा दिये जायेंगे, ताकि 200 बेड का अस्पताल चालू हो सके. इसके लिए शाॅर्ट टर्म निविदा जारी की जायेगी, ताकि शेष काम को पूरा किया जाय. फिर डॉक्टर्स क्वार्टर, नर्स क्वार्टर व अन्य बचे हुए काम के लिए भी निविदा जारी की जायेगी. इसका निर्माण जून के बाद शुरू होगा. कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही निगम द्वारा निविदा की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी.
एनबीसीसी को भी संशोधित एस्टिमेट बनाने का आदेश : स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनबीसीसी को नया एस्टिमेट बनाने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि पूर्व में जितने भी काम हुए हैं, वे एनबीसीसी द्वारा कराये गये थे. बचे हुए कार्य के लिए एनबीसीसी से संशोधित एस्टिमेट मांगा गया है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि दोनों एस्टिमेट का तुलनात्मक चार्ट बनाकर ही विभाग फैसला लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement