बदला स्वरूप, युवाओं को होगा लाभ
Advertisement
राेजगार नियोजनालय अब होगा मॉडल कैरियर सेंटर
बदला स्वरूप, युवाओं को होगा लाभ रांची : रांची स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय या ‘रोजगार नियोजनालय’ अब ‘मॉडल कैरियर सेंटर’ के रूप में जाना जायेगा. यहां अब न केवल बेरोजगारों का निबंधन होगा बल्कि, उनकी कैरियर काउंसिलिंग भी की जायेगी. यानी युवाओं की योग्यता और क्षमता का आकलन करते हुए उन्हें कैरियर के बेहतर विकल्प […]
रांची : रांची स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय या ‘रोजगार नियोजनालय’ अब ‘मॉडल कैरियर सेंटर’ के रूप में जाना जायेगा. यहां अब न केवल बेरोजगारों का निबंधन होगा बल्कि, उनकी कैरियर काउंसिलिंग भी की जायेगी. यानी युवाओं की योग्यता और क्षमता का आकलन करते हुए उन्हें कैरियर के बेहतर विकल्प भी सुझाये जायेंगे. इसके अलावा बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने में भी नियोजनालय एक अहम रोल निभायेगा.
दरअसल, अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची को मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. यह केंद्र सरकार की योजना है. रांची में तैयार हो रहे मॉडल कैरियर सेंटर की निगरानी खुद केंद्र सरकार कर रही है. इसके अलावा योजना के पहले चरण में राज्य में दो अन्य जिलों (जमशेदपुर और धनबाद ) में स्थित नियोजनालयों को भी मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन सेंटरों के शुरू होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी. यहां काउंसिलिंग सेंटर, लाइब्रेरी, आइटी लैब जैसी तमाम सुविधाएं होंगी.
पोर्टल पर जारी होगी बेरोजगारों की सूची
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक डॉ पीके झा ने बताया कि नेशनल कैरियर सर्विस का एक पोर्टल होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार युवाओं का रिकॉर्ड मेंटेन किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगारों के नाम पूरे देश भर के नौकरी देने वाले संस्थानों भी देख सकेंगे. संस्थान अपनी सुविधा के अनुसार सूची से चयन कर प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए बुलायेंगे. वहीं, रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बेरोजगार भी पोर्टल पर इंप्लायर के बारे में जानकारी ले सकेंगे.
बेहतर प्रयास
रांची के अवर प्रादेशिक नियोजनालय को विकसित करने में केंद्र सरकार ने की है मदद
रांची में बन कर तैयार है मॉडल कैरियर सेंटर का भवन, हो रही है काउंसेलर की तलाश
जमशेदपुर और धनबाद के रोजगार नियोजनालय भी जल्द ही बनेंगे मॉडल कैरियर सेंटर
काउंसिलिंग सेंटर, लाइब्रेरी, आइटी लैब जैसी तमाम सुविधाएं होंगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement