Advertisement
समारोह: सीसीएल ने किया पद्मश्री बलवीर दत्त व मुकुंद नायक को सम्मानित, सीएमडी ने कहा मनुष्य जन्म से नहीं, लगन और प्रयास से होता है बड़ा
रांची : सीसीएल व क्लीन मीडिया फाउंडेशन ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलवीर दत्त और लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक को सम्मानित किया. कंपनी के विचार मंच सभागार में आयोजित समारोह में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि कोई भी आदमी जन्म से बड़ा नहीं होता है, वह लगन और प्रयास से […]
रांची : सीसीएल व क्लीन मीडिया फाउंडेशन ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलवीर दत्त और लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक को सम्मानित किया. कंपनी के विचार मंच सभागार में आयोजित समारोह में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि कोई भी आदमी जन्म से बड़ा नहीं होता है, वह लगन और प्रयास से बड़ा होता है. इन दोनों से यह सीखने की जरूरत है. झारखंड आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. एक राज्य से दो-दो लोगों को पद्मश्री मिला है. इससे देश में झारखंड की पहचान बनी है. आने वाली पीढ़ी के लिए यह एक सबक है.
इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि बलवीर जी सादगी के प्रतीक हैं. उन्होंने कभी अपने आप को भीड़ से अलग दिखाने की कोशिश नहीं की. आज भी वह टेंपो से चलते हैं. पत्रकारों के लिए भी वह आदर्श हैं. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत ने कहा कि कोई भी आदमी तभी सफल होता है, जब उसमें जुनून और जज्बा हो. लेखन भी एक कला है. अब झारखंड का नाम भी बदलने लगा है. अब केंद्र स्तर पर भी क्षेत्रीय पत्रकारिता को महत्व मिलने लगा है. इस मौके पर कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी अपने विचार विचार व्यक्त किये.
रोहन पाठक ने गजल पेश किया : इस मौके पर जाने-माने कलाकार रोहन पाठक ने अपनी टीम के साथ गजल पेश किया. ठुमरी और अन्य लोक गीत भी पेश किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement