28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों मार्ग पर चले ऑटो, कम हुई परेशानी

रांची : मोमेंटम झारखंड के लिए एयरपोर्ट से आयोजन स्थल खेलगांव तक दो रूट तय किये गये थे. आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों ही रूटों पर काफी संख्या में ऑटो चले. इस वजह से आमलोगों की परेशानी काफी हद तक कम हो गयी. अतिथियों को एयरपोर्ट से खोलगांव ले जाने के लिए जाे […]

रांची : मोमेंटम झारखंड के लिए एयरपोर्ट से आयोजन स्थल खेलगांव तक दो रूट तय किये गये थे. आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों ही रूटों पर काफी संख्या में ऑटो चले. इस वजह से आमलोगों की परेशानी काफी हद तक कम हो गयी.

अतिथियों को एयरपोर्ट से खोलगांव ले जाने के लिए जाे दो रूट तय किये गये थे, उनमें से पहला रूट एयरपोर्ट से हिनू चौक, डोरंडा, ओवरब्रिज, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, बहू बाजार चौक, कांटाटोली चौक, कोकर चौक होते हुए खेलगांव तक का था. वहीं, दूसरा रूट एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, एचइसी गेट, बाइपास, डिबडीह पुल, अरगोड़ा चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, आइआइएम, रणधीर वर्मा चौक (मछली घर), बरियातू रोड के करमटोली चौक, रिम्स चौक, हाउसिंग कॉलोनी चौक, बूटी मोड़ होते हुए खेलगांव तक का था. शुक्रवार को इन दोनों ही रूट पर ऑटो का परिचालन हुआ. हालांकि, सामान्य दिनों की तुलना में इनकी संख्या काफी कम थी. ऐसें में ऑटो वाले क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रहे थे.
साइकिल रिक्शा की वजह से मेन रोड में लगा जाम : मेन रोड सहित अन्य सड़कों पर शुक्रवार को साइकिल रिक्शा की संख्या अधिक थी. इस वजह से मेन रोड में वाहनों को परेशानी हुई और जाम लगा. वहीं स्कूल बस के मेन रोड में प्रवेश करने से पांच से सात मिनट तक जाम लग रहा. गुरुवार को यह स्थिति नहीं थी. मेन रोड में गुरुवार की अपेक्षा ट्रैफिक पुलिस की संख्या भी कम थी.
दोनों रूटों पर तैनात थे ट्रैफिक व जिला बल के जवान : एयरपोर्ट से खेलगांव जानेवाले दोनों रूट पर ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे. दोपहर में बाइपास वाले रूट पर कुछ महिला जवान आराम फरमाते भी दिखीं. हालांकि, रोड के हर यू टर्न के पास जवान व पदाधिकारियों को तैनात किया गया था, जहां वे मुस्तैद थे. हिनू से एयरपोर्ट जाने व आनेवाले रोड में महिला व पुरुष जवान काफी मुस्तैदी से तैनात थे.
एयरपोर्ट में सीआइडी पुलिस भी थी तैनात : एयरपोर्ट में वीवीआइपी की सुरक्षा में जिला बल के साथ सीआइडी के अधिकारियों को भी तैनात किया गया था. एयरपोर्ट में सीआइडी इंस्पेक्टर व प्रशिक्षु डीएसपी सुरक्षा में लगे हुए थे. जिला बल के डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व महिला-पुरुष जवान को एयरपोर्ट में तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें