उन्होंने कहा कि शीघ्र केंद्र सरकार झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी. साहिबगंज में दो हजार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. एक माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका भूमि पूजन करेंगे. वहीं 28 रेलवे ओवरब्रिज का काम छह माह में शुरू होगा. श्री गडकरी ने कहा कि देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में है. केंद्र सरकार फिलहाल खनिजों के आयात पर आठ बिलियन डॉलर खर्च करती है. अगर प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग किया जाये, तो राज्य के साथ यहां के लोग भी समृद्ध होंगे. झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं.
Advertisement
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट: बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड में 50 हजार करोड़ निवेश करेगी केंद्र सरकार
रांची: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दो साल पहले तक झारखंड में 2402 किलोमीटर राष्ट्रीय मार्ग था, जो आज बढ़ कर 5400 किलोमीटर होने जा रहा है. ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में 600 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए पांच हजार […]
रांची: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दो साल पहले तक झारखंड में 2402 किलोमीटर राष्ट्रीय मार्ग था, जो आज बढ़ कर 5400 किलोमीटर होने जा रहा है. ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में 600 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए पांच हजार करोड़ रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. काम भी शुरू हो चुका है.
मॉडल हब बनेगा साहिबगंज : श्री गडकरी कहा कि साहिबगंज को मॉडल हब बनाया जा रहा है.
इसके तहत हल्दिया से साहिबगंज तक वस्तुओं को आयात व निर्यात किया जा सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर जल मार्ग से पाम ऑयल का ट्रांसपोर्टेशन होता है, तो इसकी कीमत प्रति किलो एक से दो रुपये तक कम हो जायेगी. राजमहल से मानिकचक तक रोरो सर्विस (रॉल ऑन-रॉल ऑफ) शुरू की जायेगी. ट्रांसपोर्टेशन क्षमता बढ़ाने को लेकर एलएनटी कंपनी के साथ करार हुआ है. तीस माह में काम पूरा हो जायेगा. भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार की ओर से 2000 करोड़ रुपये आबंटित कर दिये गये हैं. वहीं, पुनर्वास पर 170 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
रांची-जमशेदपुर पथ का 50 फीसदी निर्माण कार्य दो माह में होगा पूरा
श्री गडकरी ने कहा कि रांची-जमशेदपुर मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है. वर्षों से काम चल रहा है. अब तक सिर्फ 37.08 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है. दो माह के अंदर 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया जायेगा. इस मार्ग पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) 1000 करोड़ रुपये खर्च करेगा. लॉजिस्टिक कॉस्ट कम करने को लेकर भी काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement