Advertisement
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कल से
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तत्वावधान में 18 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. उक्त परीक्षाअों के लिए राज्य भर में 1385 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में लगभग 7,92,855 विद्यार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक के लिए बनाये गये 941 केंद्रों पर 4,46746 विद्यार्थी परीक्षा देंगें, जबकि इंटर के लिए […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तत्वावधान में 18 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. उक्त परीक्षाअों के लिए राज्य भर में 1385 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में लगभग 7,92,855 विद्यार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक के लिए बनाये गये 941 केंद्रों पर 4,46746 विद्यार्थी परीक्षा देंगें, जबकि इंटर के लिए बनाये गये 444 केंद्रों पर 3,26,109 विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे. जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को मैट्रिक में वाणिज्य, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इसी तरह इंटर कला की हिंदी-ए, हिंदी-बी मातृभाषा व अंगरेजी-ए की परीक्षा है. तीन मार्च तक मैट्रिक व नाै मार्च तक इंटर की परीक्षा संचालित की जायेगी.
मैट्रिक की पहली, इंटर की दूसरी पाली में परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से एक बजे तक तथा इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक होगी.
वीक्षक पहचान पत्र गले में लटका कर रखें
उक्त परीक्षा के लिए वीक्षकों को पहचान पत्र जारी किया गया है. परीक्षा के दाैरान सभी वीक्षकों को अपने गले में पहचान पत्र लटका कर रखने को कहा गया है. परीक्षा में कदाचार होने पर केंद्राधीक्षक को जिम्मेवार माना जायेगा. कदाचार करानेवालों या सहयोग करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल, पेजर, माइक्रोफोन आदि) ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. जैक की तरफ से परीक्षा के सफल संचालन के लिए रांची मुख्यालय नामकुम, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका व प्रमंडलीय कार्यालय, मेदिनीनगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
16-17 की स्थगित परीक्षा नयी तिथि पर होगी
जैक ने 16 व 17 को होनेवाली परीक्षा पहले ही स्थगित कर दी थी. नयी तिथि भी घोषित कर दी गयी थी. सचिव श्री वर्मा ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा दो व तीन मार्च को तथा इंटर की परीक्षा आठ व नाै मार्च को ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement