अतुलनीय प्राकृतिक संपदा, खाद्यान्न की उपज, भौगोलिक सुंदरता सब कुछ झारखंड के पास है. खेलगांव परिसर में प्रेस से बात करते हुए श्री जेटली ने कहा कि किसी भी राज्य की आर्थिक संपन्नता ही नागरिक सेवाओं को बेहतर बना सकती है. पूर्व में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से राज्य सरकारों की प्राथमिकताओं में भिन्नता थी. परंतु, अब स्थिर सरकार से लोगों को उम्मीद मिली है. राज्य सरकार बढ़िया काम कर रही है. कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने के साथ पूरे विश्व से निवेशकों को आमंत्रित कर लाना सराहनीय है. श्री जेटली ने कहा कि राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है. खनिजों की रॉयल्टी के लिए बनाये गये नये कानूनों में हर राज्य को उसका हक सुनिश्चित किया गया है. टाटा लीज पर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार टाटा लीज मामले में सरकार कार्यवाही कर रही है. मामले में महाधिवक्ता से सलाह मांगी गयी है.
Advertisement
आर्थिक संपन्नता से ही बेहतर बनेगी नागरिक सेवा : जेटली
रांची : देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि संघीय ढांचे में सभी राज्य अपने यहां निवेश चाहते हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शानदार आयोजन कर झारखंड ने इस प्रतिस्पर्धा में खुद को आगे रखने का प्रयास किया है. झारखंड की अर्थव्यवस्था में बेहतरी के सभी अवयव मौजूद हैं. अतुलनीय प्राकृतिक संपदा, खाद्यान्न […]
रांची : देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि संघीय ढांचे में सभी राज्य अपने यहां निवेश चाहते हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शानदार आयोजन कर झारखंड ने इस प्रतिस्पर्धा में खुद को आगे रखने का प्रयास किया है. झारखंड की अर्थव्यवस्था में बेहतरी के सभी अवयव मौजूद हैं.
अतुलनीय प्राकृतिक संपदा, खाद्यान्न की उपज, भौगोलिक सुंदरता सब कुछ झारखंड के पास है. खेलगांव परिसर में प्रेस से बात करते हुए श्री जेटली ने कहा कि किसी भी राज्य की आर्थिक संपन्नता ही नागरिक सेवाओं को बेहतर बना सकती है. पूर्व में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से राज्य सरकारों की प्राथमिकताओं में भिन्नता थी. परंतु, अब स्थिर सरकार से लोगों को उम्मीद मिली है. राज्य सरकार बढ़िया काम कर रही है. कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने के साथ पूरे विश्व से निवेशकों को आमंत्रित कर लाना सराहनीय है. श्री जेटली ने कहा कि राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है. खनिजों की रॉयल्टी के लिए बनाये गये नये कानूनों में हर राज्य को उसका हक सुनिश्चित किया गया है. टाटा लीज पर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार टाटा लीज मामले में सरकार कार्यवाही कर रही है. मामले में महाधिवक्ता से सलाह मांगी गयी है.
खरकई और स्वर्णरेखा नदी में जलमार्ग बनेगा : गडकरी
भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की ओर से 111 नदियों को जलमार्ग के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें गंगा नदी, खरकई और स्वर्णरेखा नदी भी शामिल हैं. ये तीनों नदियां झारखंड से गुजरती हैं. श्री गडकरी खेलगांव के मीडिया लाउंज में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खरकई और स्वर्णरेखा की दो परियोजना का डीपीआर तैयार हो रहा है. साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल बन रहा है. रेलवे से सामान यहां आयेंगे और नॉर्थ इस्ट के राज्यों में जल मार्ग के जरिये भेजे जायेंगे. बांग्लादेश से इसके लिए समझौता हुआ है. साहेबगंज से जल मार्ग से चितगांव तक सामान जायेंगे, फिर सड़क मार्ग से नॉर्थ-इस्ट के राज्यों में जायेंगे. इन जगहों पर रिवर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी बनेंगे. बिग बाजार अपने सामानों को साहेबगंज के रास्ते नॉर्थ-इस्ट के राज्यों में भेजेगा. इसकी सहमति बन चुकी है. मंत्री ने कहा कि साहेबगंज में मल्टीमॉडल टर्मिनल की निविदा एलएंडटी को मिली है. 290 करोड़ की लागत से यह बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement