24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री हरिनारायण की 1.67 करोड़ की संपत्ति सील

सोनारायठाढ़ी/देवघर. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने सोमवार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के सोनारायठाढ़ी स्थित पैतृक आवास, तालाब और डेयरी फार्म को सील कर दिया. देवघर में बंपास टाउन स्थित दो मंजिला मकान को भी सील किया. इसके अलावा नंदन पहाड़ के महेशमारा और श्यामगंज मौजा के कई भूखंडों पर जब्ती संबंधी बोर्ड लगा […]

सोनारायठाढ़ी/देवघर. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने सोमवार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के सोनारायठाढ़ी स्थित पैतृक आवास, तालाब और डेयरी फार्म को सील कर दिया. देवघर में बंपास टाउन स्थित दो मंजिला मकान को भी सील किया. इसके अलावा नंदन पहाड़ के महेशमारा और श्यामगंज मौजा के कई भूखंडों पर जब्ती संबंधी बोर्ड लगा दिया.

इडी ने पूर्व मंत्री के देवघर जिले में स्थित 1.67 करोड़ से अधिक की कुल 11 संपत्तियों को कब्जे में लिया है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, उनकी पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय कुमार राय जेल में हैं.

सबसे पहले पैतृक आवास पहुंची टीम : इडी की टीम सबसे पहले दिन के करीब 1.45 बजे पूर्व मंत्री के सोनारायठाढ़ी स्थित पैतृक आवास पहुंची. उनके आवास व डेयरी फॉर्म को सील कर दिया. इसके बाद आवास के पास बड़े तालाब में भी सरकारी संपत्ति के नाम का बोर्ड लगा कर उस पर नोटिस चिपकाया. इडी ने पूर्व मंत्री की सोनारायठाढ़ी स्थित कुल 83 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की. इडी के सहायक निदेशक हरिश चंद्र ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम देवघर आयी है. तालाब की कुल कीमत 23.50 लाख,आवास का कीमत 10.35 लाख और डेयरी फॉर्म की कीमत 31.70 लाख आंकी गयी है.
इडी की टीम में कौन-कौन
इडी के सहायक निदेशक हरीश चंद्र, सहायक प्रवर्तन अधिकारी कुमारी पूर्णिमा, समीर चौधरी, सहायक प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष आनंद व प्रवर्तन पदाधिकारी अमित साहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें