Advertisement
रांची में खुलेगा 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
बेहतर चिकित्सा के लिए बीके ग्रुप ने की घाेषणा रांची : राज्य के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राजधानी के सामलौंग स्थित हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी कैंपस में बीके ग्रुप 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनायेगा. अस्पताल का नाम एशियन अनुसुइया हॉस्पिटल होगा. इसमें गंभीर बीमारी जैसे कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कैंसर, न्यूरोलॉजी आदि […]
बेहतर चिकित्सा के लिए बीके ग्रुप ने की घाेषणा
रांची : राज्य के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राजधानी के सामलौंग स्थित हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी कैंपस में बीके ग्रुप 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनायेगा. अस्पताल का नाम एशियन अनुसुइया हॉस्पिटल होगा. इसमें गंभीर बीमारी जैसे कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कैंसर, न्यूरोलॉजी आदि के इलाज की सुविधा होगी. अस्पताल में हर विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम होगी. अस्पताल में हर आय वर्ग के लोगों के हिसाब से वार्ड तैयार किया जायेगा. बीके ग्रुप के विष्णु अग्रवाल की मानें, तो अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराया जायेगा, जिससे राज्य के लोगों को बेहतर इलाज के लिए महानगर नहीं जाना पड़े.
अस्पताल में 11 माॅड्यूलर ओटी :
अस्पताल में हर विभाग का अपना माॅड्यूलर ओटी होगा. 11 माॅड्यूलर आेटी के अलावा नौ सामान्य व दो कार्डियक ओटी होगा. माॅड्यूलर ओटी से संक्रमण रहित इलाज की सुविधा अस्पताल में मिलेगी. जीरो वैक्टीरिया वाले ऑपरेशन थियेटर होने से मरीजों के संक्रमित हाेने की संभावना नहीं के बराबर होगी. नर्सिंग केयर की सुविधा नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक के हिसाब से होगी. अस्पताल का जांच घर एनएबीएल से मान्यता प्राप्त होगा.
अस्पताल में होंगी अत्याधुनिक मशीनें : रेडियोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक मशीनें होंगी, जिसमें 128 स्वाइड की सीटी स्कैन मशीन शामिल होगी. इस सीटी स्कैन मशीन से मरीजों की सीटी एंजियोग्राफी भी संभव हो पायेगी.
वहीं कैंसर विंग में मरीजों को रेडियोथेरेपी पद्धति से इलाज के लिए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर लगाया जायेगा. रिहैबिटेशन सेंटर भी :अस्पताल में मरीजों के लिए रिहैबिटेशन सेंटर भी होगा, जिसमें जीम व योग का अलग विंग होगा. मरीज व उनके परिजन इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा नेचुरल थेरेपी रूम भी होगा.
ये भी होगी सुविधा : आेपीडी लॉबी, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, ओपीडी एरिया, रिहैबिटेशन सेंटर, फार्मेसी, ब्लड डाइग्नोस्टिक सेंटर, रेडियोलॉजी, मेडिकल आइसीयू, सर्जिकल आइसीयू के साथ सीसीयू, लेबर व डिलिवरी सूट, सर्जिकल सूट, कैथ लैब आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement