शुक्रवार की दोपहर वह घर को गोबर से लीप कर खिड़की खुला छोड़ दरवाजे पर ताला लगा कर बगल के खेत स्थित कुएं पर स्नान करने गयी थी. वहां से लौटी, तो देखा कि खिड़की के पास बांस का हुक पड़ा है तथा घर में रखे बैग में से 1700 रुपये व दुबई करेंसी रियाल सहित करीब 70 हजार की चोरी कर ली गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. जांच जारी है.
Advertisement
बंद घर से रियाल सहित 70 हजार की चोरी
रातू: थाना क्षेत्र के कमड़े उपरटोली में दिनदहाड़े खिड़की से बांस के हुक के सहारे दुबई करेंसी रियाल सहित 70 हजार की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार अलमा खाखा (पिता सिमोन खाखा) दुबई के बरदुबई में चॉकलेट कंपनी में काम करती है. वह दो दिसंबर को छुट्टी में घर आयी […]
रातू: थाना क्षेत्र के कमड़े उपरटोली में दिनदहाड़े खिड़की से बांस के हुक के सहारे दुबई करेंसी रियाल सहित 70 हजार की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार अलमा खाखा (पिता सिमोन खाखा) दुबई के बरदुबई में चॉकलेट कंपनी में काम करती है. वह दो दिसंबर को छुट्टी में घर आयी है.
शुक्रवार की दोपहर वह घर को गोबर से लीप कर खिड़की खुला छोड़ दरवाजे पर ताला लगा कर बगल के खेत स्थित कुएं पर स्नान करने गयी थी. वहां से लौटी, तो देखा कि खिड़की के पास बांस का हुक पड़ा है तथा घर में रखे बैग में से 1700 रुपये व दुबई करेंसी रियाल सहित करीब 70 हजार की चोरी कर ली गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement