25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से दूर करेंगे गरीबी व बेरोजगारी : मुख्यमंत्री

कार्यक्रम. रोजगार मेला के अंतिम दिन नियुक्ति पत्र का वितरण रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि शिक्षा गरीबी व बेरोजगारी दूर करेंगे. झारखंड समृद्ध राज्य है, पर यहां के लोग गरीब हैं. झारखंड से गरीबी दूर करना है. शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही गरीबी व बेरोजगारी दूर होगी. राज्य में अब तक […]

कार्यक्रम. रोजगार मेला के अंतिम दिन नियुक्ति पत्र का वितरण
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि शिक्षा गरीबी व बेरोजगारी दूर करेंगे. झारखंड समृद्ध राज्य है, पर यहां के लोग गरीब हैं. झारखंड से गरीबी दूर करना है. शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही गरीबी व बेरोजगारी दूर होगी. राज्य में अब तक उच्च शिक्षा उपेक्षित थी. उनकी सरकार ने उच्च शिक्षा को स्कूली शिक्षा से अलग किया. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर सरकार का विशेष ध्यान है.
मुख्यमंत्री आर्यभट्ट सभागार में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला के समापन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेला में चयनित अभ्यर्थयों को नियुक्ति पत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि केवल डिग्री लेने से कुछ नहीं होने वाला है. अाज का युग तकनीकी का है. डिग्री के साथ-साथ हुनर भी आवश्यक है. विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा न बनाये. विवि में अनुशासन आवश्यक है. शिक्षक को भी बदलते समय के अनुरूप तैयार होना होगा. शिक्षकों के प्रशिक्षण की भी सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है. बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है.
कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने रोजगार मेला में चयनित विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दी. विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि राज्य सरकार सबसे अधिक शिक्षा पर खर्च कर रही है. कौशल विकास के बजट में भी बढ़ोतरी की गयी है. राज्य सरकार ने प्रतिभावान गरीब विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के लिए कई योजनाएं शुरू की है. पढ़ाई में पैसा की कमी बाधा नहीं बनेगी. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामनी कुमार, कुलसचिव अमर कुमार चौधरी, एसके चौधरी समेत विवि के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
2000 विद्यार्थियों का किया गया चयन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि दो दिनों तक चले रोजगार मेला में 6000 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें दो हजार विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया. विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए सभी विवि में प्लेसमेंट सेल बनाया गया था, पर सेल ठीक से काम नहीं कर रहा था. सेल को और प्रभावी और सक्रिया बनाया जायेगा. उन्होंने चयनित विद्यार्थियों से कहा कि वे जहां भी जाये झारखंड का नाम रोशन करें. उन्होंने आनेवाले दिनों में और रोजगार मेला लगाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें