Advertisement
रांची-टोरी लाइन में मार्च से चलने लगेगी ट्रेन : जीएम
राजकुमार रांची : रांची-टोरी लाइन में मार्च से ट्रेन चलने लगेगी. फिलहाल इस लाइन में रांची से बड़कीचांपी तक ट्रेन चलती है. इसका विस्तार टोरी तक किया जायेगा. बड़कीचांपी से टोरी की लाइन का निरीक्षण 16 फरवरी को मुख्य संरक्षा आयुक्त करेंगे़ इसके बाद ही तिथि तय हो पायेगी. गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के […]
राजकुमार
रांची : रांची-टोरी लाइन में मार्च से ट्रेन चलने लगेगी. फिलहाल इस लाइन में रांची से बड़कीचांपी तक ट्रेन चलती है. इसका विस्तार टोरी तक किया जायेगा. बड़कीचांपी से टोरी की लाइन का निरीक्षण 16 फरवरी को मुख्य संरक्षा आयुक्त करेंगे़
इसके बाद ही तिथि तय हो पायेगी. गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल, प्रधान मुख्य अभियंता बी चौबे, सीअो कंस्ट्रक्शन वेद पाल, सीपीटीएम सौमित्र मजूमदार, डीआरएम एसके अग्रवाल आदि ने इस लाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जीएम ने कहा कि आवागमन शुरू करने के लिए अधिकतर कार्य हो चुके हैं. कुछ कार्य बाकी है, जो बाद में होते रहेंगे. जीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि मार्च में इस लाइन पर ट्रेन चलने लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement