Advertisement
होल्डिंग कैंप में रिकॉर्ड टूटा, दो करोड़ की हुई वसूली
रांची : होल्डिंग नंबर देने के लिए रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये कैंप में बुधवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. कचहरी स्थित निगम भवन, स्पैरो साॅफ्टटेक का सहजानंद चौक स्थित कार्यालय व निगम के 55 वार्डों में लगाये गये कैंप में हजारों की संख्या में लोग होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन जमा कराने […]
रांची : होल्डिंग नंबर देने के लिए रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये कैंप में बुधवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. कचहरी स्थित निगम भवन, स्पैरो साॅफ्टटेक का सहजानंद चौक स्थित कार्यालय व निगम के 55 वार्डों में लगाये गये कैंप में हजारों की संख्या में लोग होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन जमा कराने पहुंचे.
रात आठ बजे तक चले इस कैंप में अाठहजार से अधिक लोगों का होल्डिंग किया गया. इस दौरान लोगों से होल्डिंग टैक्स मद में दो करोड़ राशि की वसूली की गयी, जो रांची नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में एक दिन में वसूली गयी राशि से दोगुना है. इससे पहले बुधवार शाम को ही नगर विकास मंत्री ने यह घोषणा किया कि अब लोग 23 फरवरी तक होल्डिंग के आवेदन दे सकते हैं. मंत्री के आदेश के बाद काफी संख्या में लोग निगम भवन से वापस लौटे.
टैक्स जमा करने आये लोगों को मिली दो तरफा मार : एक ओर लोग होल्डिंग नंबर के लिए सेल्फ असेसमेंट का फॉर्म जमा करने के लिए निगम भवन के अंदर जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं, बाहर सड़क में आड़ा तिरछा कर खड़े किये गये वाहनों से ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग का जुर्माना वसूल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement