22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से

रांची : गरमी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए रांची से लखनऊ के बीच एक विशेष ट्रेन (08640) चलायी जायेगी. यह ट्रेन रांची से एक अप्रैल से 24 जून तक 13 फेरे लगायेगी. वहीं, लखनऊ से यह ट्रेन दो अप्रैल से 25 जून तक 13 फेरे लगायेगी. रांची से यह […]

रांची : गरमी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए रांची से लखनऊ के बीच एक विशेष ट्रेन (08640) चलायी जायेगी. यह ट्रेन रांची से एक अप्रैल से 24 जून तक 13 फेरे लगायेगी. वहीं, लखनऊ से यह ट्रेन दो अप्रैल से 25 जून तक 13 फेरे लगायेगी. रांची से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रात 09:05 बजे खुलेगी और रविवार दोपहर 02:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन दोपहर 03:30 बजे खुलेगी और सोमवार सुबह 08:25 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, मुगलसराय और वाराणसी होते हुए लखनऊ आना-जाना करेगी. इस ट्रेन में 3एसी के 10, 2एसी के तीन डिब्बे और एक पैंट्रीकार लगे होंगे.
हटिया से हबीबगंज के लिए सात अप्रैल से स्पेशल ट्रेन : हटिया से हबीबगंज के लिए सात अप्रैल से स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 08633 प्रत्येक शुक्रवार 07 अप्रैल से 30 जून तक 13 फेरे लगायेगी. वहीं, हबीबगंज से 08644 प्रत्येक रविवार आठ अप्रैल से दो जुलाई तक 13 फेरे लगायेगी. हटिया से प्रत्येक शुक्रवार रात 11:55 पर खुलेगी व शनिवार रात 09:10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी. हबीबगंज से रविवार सुबह 6:25 बजे खुलकर सोमवार को सुबह 05:50 बजे हटिया पहुंचेगी. यह ट्रेन हटिया से राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, बिना भोपाल होते हुए हबीबगंज पहुंचेगी. इसके चलने से अोड़िशा, छतीसगढ़ व मध्यप्रदेश जानेवाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.
शीघ्र करायें रांची-टोरी लाइन का विद्युतीकरण
रांची. झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सरावगी व महासचिव प्रेम कटारुका ने डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल से रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन का विद्युतीकरण शीघ्र शुरू करने की मांग की है. उन्होंने फैक्स भेज कर कहा है कि जब तक इस लाइन का विद्युतीकरण नहीं कर दिया जाता है तब तक डीजल इंजन के सहारे राजधानी जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन इस मार्ग से कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें