Advertisement
अधिकारी-कर्मचारी समर्पण और जुनून के साथ करें काम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मोमेंटम झारखंड की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल खेलगांव का दौरा किया. यहां की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगभग आधा घंटा तक आयोजन स्थल पर रहे. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मोमेंटम झारखंड की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल खेलगांव का दौरा किया. यहां की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगभग आधा घंटा तक आयोजन स्थल पर रहे.
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि देश-विदेश में झारखंड की छवि बदल रही है.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से न केवल राज्य में निवेश आयेगा, बल्कि यहां से लौट कर जानेवाले प्रतिनिधि राज्य की अच्छी छवि भी साथ ले जायेंगे. हम अपने राज्य की छवि को और बेहतर बनायें, यह हम सभ का दायित्व है. अधिकारी-कर्मचारी समर्पण और जुनून के साथ काम करें. इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement