Advertisement
मोमेंटम झारखंड : ऑटो व ई-रिक्शा पर लग सकती है रोक
अतिथियों को जाम से बचाने की कवायद, दाे दिन रहेगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था मोमेंटम झारखंड के तहत राजधानी रांची के खेलगांव में दो दिनों (16 और 17 फरवरी) तक आयोजित होनेवाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. राज्य सरकार के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान आगंतुकों […]
अतिथियों को जाम से बचाने की कवायद, दाे दिन रहेगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
मोमेंटम झारखंड के तहत राजधानी रांची के खेलगांव में दो दिनों (16 और 17 फरवरी) तक आयोजित होनेवाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. राज्य सरकार के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान आगंतुकों को जाम से बचाने के लिए रांची की यातायात पुलिस ने यह योजना तैयार की है. इसमें तात्कालिक परिस्थितियों के हिसाब से थोड़ा-बहुत परिवर्तन हो सकता है.
अजय दयाल
रांची : मोमेंटम झारखंड में शामिल होने के लिए आ रहे अतिथियों को एयरपोर्ट से खेलगांव तक ले जाने के लिए दो रूट तय किये गये हैं. इनमें पहला रूट एयरपोर्ट से बिरसा चौक, बाइपास, न्यू मार्केट रोड, कांके रोड, बरियातू रोड होते हुए खेलगांव तक का है. वहीं, दूसरा रूट एयरपोर्ट से हिनू, डोरंडा, राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, कांटाटोली चौक और कोकर चाैक होते हुए खेलगांव तक का है.
आम दिनों में इन दोनों ही रूटाें पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है. साथ ही सुबह से लेकर रात तक कई बार घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. इस जाम के लिए सीधे तौर पर ऑटो और ई-रिक्शा वाले जिम्मेवार होते हैं, क्योंकि इन दोनों ही रूटों पर सबसे अधिक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन होता है.
आयोजन के लिए तैयार ट्रैफिक प्लान का आकलन करने के बाद यातायात विभाग के वरीय अधिकारियों ने यह माना है कि यदि दोनों तय रूटों पर आयोजन के दौरान ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन हुआ, तो जाम लगना तय है. इससे वीआइपी को परेशानी होगी. ऐसे में बेहतर होगा कि आयोजन के दौरान दो दिनों तक ऑटो आैर ई-रिक्शा का परिचालन बंद कर दिया जाये. हालांकि, कचहरी से एमजी रोड (मेन रोड) होते हुए सुजाता चौक तक ई-रिक्शा का परिचालन सामान्य रूप से करने पर विचार किया जा रहा है.
आगंतुकाें के लिए भी वैकल्पिक रूट तय : यातायात विभाग ने अतिथियों के लिए एक वैकल्पिक रूट भी तय कर रखा है. यह रूट एयरपोर्ट से डोरंडा के बड़ा घाघरा पुल, सदाबहार चौक, दुर्गा सोरेन चौक, आरा गेट और टाटीसिलवे होते हुए खेलगांव स्थित आयोजन स्थल तक जायेगा. उक्त दोनों रूटों में किसी तरह की परेशानी होती है, तो यातायात विभाग इस वैकल्पिक रूट का उपयोग करेगा.
अामलोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार : शहरवासियों के पास ऑटो और ई-रिक्शा के अलावा यातायात का कोई साधन नहीं है. सिटी बसों की संख्या भी इतनी नहीं है कि राजधानी के लोगों के आवागमन की जरूरतों को पूरा किया सके. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो दिनों तक शहर भर में आम लोगों के लिए किराये की कार चलवाने पर विचार चल रहा है. कुछ परमिट वाले ऑटो के परिचालन पर विचार हो रहा है.
रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान दो दिनों (16-17 फरवरी) के लिए हजारीबाग की ओर से आनेवाली बसों के लिए बीआइटी के पास अस्थायी बस स्टैंड बनाने की योजना जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने बनायी है. अायोजन के दौरान दो दिनों तक सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक कोई भी बस बीआइटी मोड़ से आगे नहीं आयेगी. बीआइटी मोड़ के थोड़ा आगे पॉलिटेक्निक के पास खाली जमीन पर अस्थायी बस स्टैंड बनाये जाने की योजना है.
इधर, मंगलवार को सिटी एसपी किशोर कौशल, डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, डीएसपी दिलीप खलखो, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरिजा शंकर, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने चिह्नित स्थल का मुआयना किया. उनके साथ बीआइअी मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे.
सिटी राइड बसों की संख्या कम करने की तैयारी : आयोजन के दौरान दो दिनों के लिए बीआइटी मोड़ से काफी कम संख्या में सिटी राइड बस चलाने की योजना है. जमशेदपुर और खूंटी की ओर से आनेवाली बसें कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड आयेंगी. हालांकि, खूंटी की ओर से आनेवाली बसें रिंग रोड का प्रयोग कर नामकुम के सदाबहार चौक, स्वर्णरेखा वाली पुल का प्रयोग करते हुए कांटाटोली के खादगढ़ा आयेंगी.
बए ओनर एसोसिएशन के साथ हुई अधिकारियों की बैठक : ट्रैफिक एसप व डीटीओ की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.
एसोसिएशन ने प्रस्ताव दिया कि हजारीबाग से आनेवाली बसें रामगढ़ से पतरातू अथवा ओरमांझी से कांके के लॉ यूनिवर्सिटी के दाहिनी अोर रिंग रोड होते हुए आइटीआइ बस स्टैंड और धुर्वा बस स्टैंड तक जायेंगी. हजारीबाग से आनेवाली जिन बसों को जमशेदपुर, खूंटी तथा चाईबासा की ओर जाना है, वे रिंग रोड पकड़ कर निकल जायेंगी. इसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement