21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई में कमजोर है छात्र इसलिए रहता था परेशान

आत्महत्या के प्रयास का मामला रांची : लाला लाजपत राय स्कूल के 12वीं के छात्र ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने सनहा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्र के नाबालिग होने की वजह से मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की. जांच के दौरान पुलिस […]

आत्महत्या के प्रयास का मामला
रांची : लाला लाजपत राय स्कूल के 12वीं के छात्र ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने सनहा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्र के नाबालिग होने की वजह से मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि छात्र पढ़ाई में कमजोर है.
उसे पूर्व की परीक्षा में भी कम अंक मिलते थे. इसी वजह से उसने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया था. वह आत्महत्या के लिए पहले से सुनियोजित योजना के तहत अपने साथ बोतल में पेट्रोल लेकर आया था. उसे बचाने के दौरान स्कूल के प्राचार्य का हाथ भी मामूली रूप से जल गया था.
इधर, देव कमल अस्पताल में भरती छात्र की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पुलिस छात्र के पूरी तरह से ठीक होने के बाद उसका बयान विस्तार से लेगी. घटना के संबंध में पुलिस ने उसके परिजन और स्कूल के अन्य लोगों से जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि उस पर परीक्षा में अच्छे अंक लाने को लेकर कभी दबाव नहीं दिया गया था.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को छात्र ने प्रैक्टिकल की परीक्षा के बाद स्कूल परिसर में शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी. वह भागते हुए स्कूल के प्राचार्य के चेंबर में पहुंचा. घटना के बाद तत्काल उसे इलाज के लिए देवकमल अस्पताल में भरती कराया गया था. पुलिस के अनुसार घटना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि घटना के पीछे की मूल वजह क्या थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें