Advertisement
मॉडल लैब के लिए रिम्स पहुंचे अमेरिका और फ्रांस के डॉक्टर
रांची : अमेरिका और फ्रांस से आयी डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को रिम्स का भ्रमण किया. यह टीम रिम्स में मॉडल लैब की संभावनाओं और उसकी तैयारियों को जांचने पहुंची है. टीम में फ्रांस के डॉ एंटोनी पीयरन व डॉ रॉलेंस और अमेरिका के डॉ डेनियल शामिल हैं. टीम के तीनों सदस्यों […]
रांची : अमेरिका और फ्रांस से आयी डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को रिम्स का भ्रमण किया. यह टीम रिम्स में मॉडल लैब की संभावनाओं और उसकी तैयारियों को जांचने पहुंची है. टीम में फ्रांस के डॉ एंटोनी पीयरन व डॉ रॉलेंस और अमेरिका के डॉ डेनियल शामिल हैं.
टीम के तीनों सदस्यों ने रिम्स में मॉडल लैब की आधारभूत संरचना, जांच की व्यवस्था और अस्पताल में आनेवाले मरीजों की संख्या की जानकारी हासिल की. इसके बाद टीम के सदस्याें ने तैयार हो रहे सेंटर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को बताया गया कि इसी लैब को मॉडल लैब बनाया जायेगा. टीम के एक सदस्य बुधवार को लौट जायेंगे. वहीं, अन्य दो सदस्य रिम्स का जायजा लेने के लिए रुकेंगे. ये सदस्य पैथाेलॉजी, माइक्रोबॉयोलाजी, बायोकेमेस्ट्री एवं लैब मेडिसीन का भ्रमण करेंगे.
विदेशी डाॅक्टरों को टीम को डॉ आरके श्रीवास्तव एवं डाॅ मनोज कुमार ने पूरी जानकारी दी. विदेशी डाॅक्टरों को बताया गया कि रिम्स में शीघ्र ही सेंट्रल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने जा रहा है.
रिम्स ने आगंतुकों को यह बताने का प्रयास किया कि मरीजों का अत्यधिक दबाव होने के बावजूद यहां जांच की बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाता है. टीम के सदस्य जानकारी से काफी संतुष्ट दिखे.
फ्रांस और अमेरिका से तीन डॉक्टरों की टीम रिम्स के भ्रमण पर आयी है. यह टीम रिम्स में मॉडल लैब तैयार करने के लिए आर्थिक मदद, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं एक्रीडेशन में सहयोग करेगी. टीम तीन दिनों तक विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर हमें सुझाव देगी. राज्य में अन्य 10 जगहों पर भीर लैब शुरू करने में यह टीम मदद करेंगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement