Advertisement
होल्डिंग टैक्स के मद में जमा हुए एक करोड़
रांची : होल्डिंग टैक्स का स्वयं मूल्यांकन करने व जमा करने के लिए सोमवार को निगम कार्यालय एवं वार्ड में लोगाें की जबरदस्त भीड़ रही. सोमवार को टैक्स जमा करने के लिए रात आठ बजे तक लोग निगम कार्यालय में जमे रहे. जानकारी के अनुसार होल्डिंग टैक्स के मद में सोमवार को करीब एक करोड़ […]
रांची : होल्डिंग टैक्स का स्वयं मूल्यांकन करने व जमा करने के लिए सोमवार को निगम कार्यालय एवं वार्ड में लोगाें की जबरदस्त भीड़ रही. सोमवार को टैक्स जमा करने के लिए रात आठ बजे तक लोग निगम कार्यालय में जमे रहे.
जानकारी के अनुसार होल्डिंग टैक्स के मद में सोमवार को करीब एक करोड़ रुपये जमा किये गये. करीब 3800 लोगों ने अपने स्वयं मूल्यांकन कर टैक्स जमा किया. निगम में अभी तक टैक्स के रूप में सबसे बड़ी राशि निगम ने एकत्र हुई है. गौरतलब है कि नगर निगम होल्डिंग टैक्स के मूल्यांकन करने व टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि आठ फरवरी निर्धारित की है. इसके बाद आवासीय और व्यावसायिक भवनों से नगर निगम जुर्माना वसूलेगा. एक दिन शेष बचने के कारण टैक्स जमा करने वालाें की यह भीड़ देखी गयी.
होल्डिंग टैक्स मूल्यांकन की तिथि बढ़ाने की मांग
रांची. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से होल्डिंग टैक्स मूल्यांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की है. उन्होेंने कहा है कि रांची वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वयं मूल्यांकन की तिथि आठ फरवरी को बढ़ा कर 23 फरवरी की जाये. निगम ने जो समय निर्धारित किया था, उसके हिसाब से अब तक सिर्फ 25 फीसदी ही लक्ष्य प्राप्त हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement