Advertisement
नौ घंटे विलंब से आयी अजमेरशरीफ एक्सप्रेस
रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें सोमवार को विलंब से आयीं. विलंब से आनेवाली ट्रेनों में अजमेरशरीफ एक्सप्रेस नौ घंटे 20 मिनट, जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस छह घंटे, मुंबई-रांची एलटीटीई एक्सप्रेस चार घंटे, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे, पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से आयी. इस कारण यात्री परेशान रहे. वहीं, दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस सहित अन्य […]
रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें सोमवार को विलंब से आयीं. विलंब से आनेवाली ट्रेनों में अजमेरशरीफ एक्सप्रेस नौ घंटे 20 मिनट, जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस छह घंटे, मुंबई-रांची एलटीटीई एक्सप्रेस चार घंटे, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे, पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से आयी.
इस कारण यात्री परेशान रहे. वहीं, दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से आयी.प्रदर्शन के कारण रांची आनेवाली ट्रेनों की सेवा प्रभावित : आर्द्रा मंडल के अंतर्गत कौसतर स्टेशन पर आदिवासी कुरमी समाज के प्रदर्शन के कारण रांची आनेवाली रेल सेवा बाधित हुई. इस कारण गरबेता-बांकुड़ा-रांची पैसेंजेर भोजुडीह बोकारो होते छह घंटे विलंब से रांची आयी. वहीं, रांची से यह ट्रेन तीन घंटे विलंब से खुली. उधर, आसनसोल से रांची आनेवाली पैसेंजर ट्रेन जयचंडीपहाड़ तक ही आयी. जयचंडीपहाड़ से रांची रद्द रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement