Advertisement
राज्य में हर दिन सर्पदंश से तीन मौत
रांची : झारखंड में हर दिन तीन लोगों की मौत केवल सांप के डंसने से होती है. यह सरकारी आंकड़ा है. वर्ष 2016 में सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के 1178 मामले दर्ज किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा में विधायक अमित कुमार मंडल के सवालों पर यह जवाब दिया है. श्री मंडल ने पूछा […]
रांची : झारखंड में हर दिन तीन लोगों की मौत केवल सांप के डंसने से होती है. यह सरकारी आंकड़ा है. वर्ष 2016 में सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के 1178 मामले दर्ज किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा में विधायक अमित कुमार मंडल के सवालों पर यह जवाब दिया है.
श्री मंडल ने पूछा था कि क्या यह बात सही है कि झारखंड में हर साल 10 हजार लोगों की मौत सर्पदंश से होती है. इसके जवाब में विभाग द्वारा वर्ष 2016 का आंकड़ा दिया गया जो 1178 है.
गढ़वा जिला में सबसे अधिक मौत : विभाग के आंकड़ों के अनुसार गढ़वा जिला में सबसे अधिक सर्पदंश के मामले आये हैं. यहां वर्ष 2016 में 283 लोगों की मौत सर्पदंश से हुई है. वहीं, बोकारो में 20, चतरा में 34, देवघर में एक, धनबाद में 22, दुमका में तीन, पूर्वी सिंहभूम में 81, गोड्डा में 41, गिरिडीह में पांच, गुमला में पांच, जामताड़ा में 10, कोडरमा में 70, खूंटी में नौ, लातेहार में 172, लोहरदगा में 55, पाकुड़ में तीन, पलामू में 16, रांची में 40, रामगढ़ में सात, सरायकेला में 88, साहेबगंज में 69, सिमडेगा में 20 व प. सिंहभूम में 124 लोगों की मौत हुई है.
जंगल-झाड़ की वजह से निकलते हैं सांप
विभागीय सूत्रों ने बताया कि सर्प दंश के शिकार ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों के होते हैं.जब तक वे इलाज कराने पहुंचते हैं तब तक उनकी मौत हो जाती है. ग्रामीण इलाका जंगल-झाड़ के आसपास ही बसे होते हैं. जिसके चलते सांप के होने की आशंका ज्यादा होती है. जो केस आये हैं, वे केवल सरकारी अस्पतालों में दर्ज केस ही हैं. इसके अलावा कई लोग निजी अस्पताल में भी जाते हैं, पर उनका क्या हुआ इसकी जानकारी विभाग को नहीं रहती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement