Advertisement
107326 हेक्टेयर में मिल रही सिंचाई की सुविधा
स्वर्ण रेखा परियोजना के तहत कई बांध व नहर तैयार कई योजनाएं पूरी, अन्य योजनाएं भी शीघ्र होंगी पूरी : चंद्रप्रकाश रांची : स्वर्ण रेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत कई बांध व नहर तैयार हो चुके हैं. इससे लगभग 107326 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है. इस योजना पर जनवरी 2017 तक 4900.52 […]
स्वर्ण रेखा परियोजना के तहत कई बांध व नहर तैयार
कई योजनाएं पूरी, अन्य योजनाएं भी शीघ्र होंगी पूरी : चंद्रप्रकाश
रांची : स्वर्ण रेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत कई बांध व नहर तैयार हो चुके हैं. इससे लगभग 107326 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है. इस योजना पर जनवरी 2017 तक 4900.52 करोड़ रुपये की लागत आयी है.
राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत चांडिल बांध का निर्माण भी पूरा हो चुका है. चांडिल बायीं मुख्य नहर का कार्य भी लगभग पूर्ण है. अभी नहर के अंतिम छोर 127.88 किलोमीटर तक पानी भेजा जा रहा है. इससे 99560 हेक्टेयर की सिंचाई सुलभ हुई है. इसी तरह गालूडीह बराज भी पूरा हो गया है. मंत्री ने बताया कि गालूडीह दायीं मुख्य नहर भी पूरा हो चला है. इस नहर से ओड़िशा के विभिन्न जिलों को पानी दिया जा रहा है. झारखंड में भी इस नहर से 7766 हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है.
अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गालूडीह बायीं मुख्य नहर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. इससे 10465 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि सिंचित होगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही स्वर्ण रेखा परियोजना के तहत इचा डैम का निर्माण भी प्रारंभ किया जायेगा. फिलहाल इसकी दायीं व बायीं मुख्य नहर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. खरखई बराज का निर्माण भी प्रगति पर है. योजना को वित्त वर्ष 2019-20 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
कब कितने पैसे खर्च हुए : मंत्री ने बताया कि स्वर्ण रेखा बहुद्देशीय परियोजना के लिए पहली बार 1978 में 128.99 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी, जबकि वर्ष 2011 में 6613.74 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की गयी. इसके अंतर्गत इस परियोजना को तेजी से पूरा करने का काम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement