23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनने थे तीन लाख इंदिरा आवास, बने सिर्फ दो लाख

एक लाख इंदिरा आवास अब भी लंबित, पिछले तीन माह में बने 12,672 आवास रांची : झारखंड में अब भी एक लाख से अधिक इंदिरा आवास लंबित है. सरकार ने वर्ष 2011-16 में तीन लाख आठ हजार 330 इंदिरा अावास को स्वीकृति प्रदान की, लेकिन इस वर्ष 16 जनवरी तक सिर्फ दो लाख एक हजार […]

एक लाख इंदिरा आवास अब भी लंबित, पिछले तीन माह में बने 12,672 आवास
रांची : झारखंड में अब भी एक लाख से अधिक इंदिरा आवास लंबित है. सरकार ने वर्ष 2011-16 में तीन लाख आठ हजार 330 इंदिरा अावास को स्वीकृति प्रदान की, लेकिन इस वर्ष 16 जनवरी तक सिर्फ दो लाख एक हजार 669 इंदिरा आवास का निर्माण हो पाया है. ग्रामीण विकास विभाग वर्ष 2016 से लगातार इंदिरा अावास की मॉनिटरिंग कर रहा है.
पिछले तीन माह में राज्य में 12, 672 इंदिरा आवास का निर्माण किया गया है. कई जिलों में निर्माण की स्थिति अच्छी नहीं है.इनमें निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है. चतरा जिला में 10,390 इंदिरा आवास स्वीकृत हैं, जबकि यहां पर पांच हजार 287 आवास का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. इसी प्रकार गढ़वा में स्वीकृत इंदिरा अावास की संख्या 12,180 है, जिनमें 6488 का ही काम पूरा हो पाया है. सिमडेगा में निर्माण कार्य की प्रगति अच्छी है. यहां पर स्वीकृत 9830 आवासों में से 8121 का काम पूरा हो चुका है. राजधानी रांची में 17483 आवास स्वीकृति किये गये हैं, जिनमें 13145 का काम पूर्ण हो गया है.
गिरिडीह में सबसे ज्यादा लंबित : गिरिडीह में सबसे ज्यादा इंदिरा आवास का काम लंबित है. यहां पर 9259 आवास का काम लंबित हैं. इसी प्रकार गोड्डा में 8523, पलामू में 7712, लातेहार में 6698, हजारीबाग में 5759, गढ़वा में 5692, पाकुड़ में 5302, चतरा में 5103, साहेबगंज में 5027 आवास लंबित हैं. सबसे कम सिमडेगा में 1259 आवास का काम लंबित है. इसी प्रकार लोहरदगा में 1339, सरायकेला-खरसावां में 1479 और खूंटी में 1886 आवास लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें