25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट से खेलगांव तक लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक पुलिसवालों के लिए नयी वरदी

16 और 17 फरवरी को आयोजित होनेवाले ‘मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए राजधानी रांची को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव स्थित आयोजन स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, शहर भर […]

16 और 17 फरवरी को आयोजित होनेवाले ‘मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए राजधानी रांची को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव स्थित आयोजन स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, शहर भर में तैनात किये जानेवाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों को नयी वरदी में रहने को कहा गया है.
रांची : मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग एसएसपी स्तर की जायेगी, ताकि इस काम में कोई कोताही नहीं बरती जाये. सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के अलावा सरकार चाहती है कि समिट में आनेवाले अतिथि लौटते वक्त अपने जेहन में झारखंड की बेहतर छवि लेकर जायें. यही वजह है कि पूरे आयोजन के दौरान राजधानी के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नयी युनिफाॅर्म पहन कर तैनात रहने को कहा गया है. यूनिफाॅर्म की व्यवस्था उद्योग विभाग करने को कहा गया है.
अधिकारियों का मानना है कि बाहर से आनेवाले लोग सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से राज्य की पुलिस के संबंध में धारणा बना लेते हैं. कहा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस राज्य का आइना होता है. सभी जवानों को ट्रैफिक संभालने तथा अन्य तरह का प्रशिक्षण दिये जाने का भी आदेश दिया गया है. मोमेंटम झारखंड के दौरान कार्यक्रम स्थल खेलगांव में पार्किंग के लिए सेना के जमीन का उपयोग करने के लिए कहा गया है.
इसके लिए सेना के अधिकारियों से मिल कर बात करने का आदेश भी अधिकारियों को दिया गया है. वहां 2300 वीआइपी वाहनों की पार्किंग होनी है. कार्यक्रम स्थल में 1000 वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था पहले से है, जिसमें 400 वाहन सिक्युरिटी जोन एरिया में रहेंगे. मोमेंटम झारखंड को लेकर छह फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक होगी, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित निर्णय लिये जाने की संभावना है
.
निजी चालकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान ट्रेवल एजेंसी के वाहनों को भी लगाया जायेगा. उन वाहनों के चालकों को प्रशिक्षण देने को कहा गया है. प्रशिक्षण का जिम्मा सीसीआर डीएसपी टीके झा को दिया गया है.
टीओपी और ओपी काे पूर्ण थाना का दर्जा
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के टीओपी व ओपी को पूर्ण थाना का दर्जा देने और वहां सक्षम पदाधिकारियों को पदस्थापित करने काे कहा गया है. किसी प्रकार की घटना होने पर वहां पदस्थापित पदाधिकारी स्वयं निर्णय ले सकेंगे.
रांची : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों एवं उद्योग-व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने एयरपोर्ट नियंत्रण कक्ष एवं आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य कियोस्क बनाकर उनमें चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है.
उनके निर्देशानुसार ही खेलगांव स्थित कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर अस्थायी हेल्थ कियोस्क और आपातकालीन स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है. साथ ही बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम और एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेंस भी एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होंगे.
अस्थायी हेल्थ कियोस्क और आपातकालीन स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष का निर्माण झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो 15 फरवरी से कार्यक्रम समाप्ति तक कार्य करेगा. इन केंद्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और नर्स को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, रांची के प्रसिद्ध निजी अस्पतालों और रिम्स में आपातकालीन स्थिति के लिए व्यवस्था भी की गयी है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर वीआइपी की सुरक्षा के लिए रविवार को खेलगांव परिसर में मॉक ड्रिल करते एटीएस के जवान. इस दौरान जवानों ने चार आतंिकयों को मार िगराया और मुख्यमंत्री समेत चार वीआइपी को मुक्त कराया.
रांची :खेलगांव स्थित स्टेडियम परिसर में मोमेंटम झारखंड की तैयारी को लेकर बने वीआइपी लाउंज में रविवार को एटीएस के जवानों ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के दौरान एटीएस के जवानों ने एसएलआर हथियार से लैस चार आतंकियों को मार गिराया और उनके कब्जे से मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआइपी को मुक्त कराया.
मॉक ड्रिल एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. एडीजी सीआइडी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर एटीएस की टीम पूरी तरह से तैयार है. अगर कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी होती है, तो एटीएस की टीम उससे कैसे निबटेगी, इसका पूर्वाभ्यास किया गया.
सुरक्षा को लेकर स्टेडियम परिसर में दो लेयर तैयार किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास एटीएस की तीन-चार टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएस के जवान आधुनिक हथियार से लैस हैं.
उन्हेें किसी विकट परिस्थिति से निबटने के लिए विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेडियम परिसर की पूरी तरह से जांच की गयी है. सुरक्षा से संबंधित आवश्यक उपकरण लगाये जा रहे हैं. स्टेडियम परिसर में जवानों की तैनाती से पूर्व उन्हें सुरक्षा से संबंधित बातों को लेकर ब्रीफ भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें