28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची व गुमला के ठेकेदारों ने 95 करोड़ का टैक्स चुराया

रांची : रांची और गुमला जिले के 35 ठेकेदारों ने टैक्स और दंड के रूप में 95 करोड़ रुपये की चोरी की है. इनमें से 14 ठेकेदारों ने तो सरकार के विभिन्न विभागों में निर्माण कार्य करने और भुगतान लेने के बावजूद ‘जीरो रिटर्न’ दाखिल किया है. ऑडिट के दौरान ठेकेदारों, काम करानेवाले विभागों और […]

रांची : रांची और गुमला जिले के 35 ठेकेदारों ने टैक्स और दंड के रूप में 95 करोड़ रुपये की चोरी की है. इनमें से 14 ठेकेदारों ने तो सरकार के विभिन्न विभागों में निर्माण कार्य करने और भुगतान लेने के बावजूद ‘जीरो रिटर्न’ दाखिल किया है. ऑडिट के दौरान ठेकेदारों, काम करानेवाले विभागों और वाणिज्यकर विभाग में दाखिल किये गये रिटर्न की जांच पड़ताल के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. गलत रिटर्न दाखिल कर टैक्स चोरी करने का मामले पकड़ में आने का बाद एजी ने सरकार को क्राॅस वेरिफिकेशन का सुझाव दिया है.
गुमला जिले के ठेकेदार अंबर कंसट्रक्शन के मामले की ऑडिट के दौरान पाया गया कि इस ठेकेदार ने निर्माण कार्यों के बदले सरकार के 200-12 में 70.92 लाख रुपये का भुगतान लिया है. पर वाणिज्यकर विभाग मे जीरो रिटर्न दाखिल कर टैक्स की चोरी की है. राज्य में लागू नियम के तहत इस ठेकेदार पर टैक्स व दंड के रूप में 22.77 लाख रुपये की देनदारी बनती है. गुमला के ही ठेकेदार अशोक कुमार ने 77 लाख रुपये का भुगतान लिया और जीरो रिटर्न दाखिल कर टैक्स की चोरी की.
गुमला में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से जुड़े दस्तावेज की जांच में इस बात की जानकारी मिली कि इस आरएम कंस्ट्रक्शन नामक ठेकेदार से 2.04 करोड़ करोड़ रुपये का भुगतान लिया. इस ठेकेदार ने जीरो रिटर्न दाखिल कर टैक्स की चोरी की. इस ठेकेदार से टैक्स और दंड के रूप में 81.51 लाख रुपये की वसूली की जानी चाहिए. रांची वाणिज्यकर अंचल में निबंधित ठेकेदार कंचन कुमारी ने भी जीरो रिटर्न दाखिल कर टैक्स की चोरी की है.
भवन निर्माण विभाग के आंकड़ों की जांच में यह पाया गया कि मेसर्स कंचन कंस्ट्रक्शन को काम के बदले भुगतान लेने का बावजूद जीरो रिटर्न दाखिल किया. रांची विशेष अंचल में निबंधित ठेकेदार पंकज सिंह ने आरइओ से 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान लिया और जीरो रिटर्न दाखिल कर टैक्स की चोरी की. इस ठेकेदार पर टैक्स और दंड के रूप मे 52.59 लाख रुपये की देनदारी बनती है.
रांची‌ विशेष अंचल में ही निबंधित ठेकेदार शंभु सिंह के मामले की जांच में आरइओ और भवन निर्माण विभाग के काम में 1.49 करोड़ रुपये का भुगतान लिया. पर वाणिज्यकर विभाग में जीरो रिटर्न दाखिल कर टैक्स की चोरी की. इस ठेकेदार पर 62.40 लाख रुपये की देनदारी बनती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें