25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन के लिए होगा सर्वे

आम बजट में नयी रेल लाइन के सर्वे को मिली मंजूरी, जल्द शुरू हो सकता है काम लोहरदगा-कांड्रा वाया खूंटी, तमाड़ होकर 106 किमी नयी लाइन का भी होगा सर्वे 2583 करोड़ रुपये मिले हैं झारखंड की रेल परियोजनाओं के लिए राजकुमार रांची : कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन के लिए सर्वे की घोषणा तत्कालीन रेल […]

आम बजट में नयी रेल लाइन के सर्वे को मिली मंजूरी, जल्द शुरू हो सकता है काम
लोहरदगा-कांड्रा वाया खूंटी, तमाड़ होकर 106 किमी नयी लाइन का भी होगा सर्वे
2583 करोड़ रुपये मिले हैं झारखंड की रेल परियोजनाओं के लिए
राजकुमार
रांची : कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन के लिए सर्वे की घोषणा तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में ही की गयी थी. हालांकि, इस मामले में कुछ खास नहीं हो सका. अब जब 106 किमी लंबी इस नयी रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी मिल गयी, तो एक बार फिर लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.
इसका निर्माण होने से न सिर्फ रांची से जमशेदपुर के बीच का सफर आसान होगा, बल्कि माल ढुलाई में भी तेजी आ जायेगी. इसके अलावा लोहरदगा-कांड्रा वाया खूंटी, तमाड़ होकर 106 नयी लाइन का भी सर्वे किये जाने की घोषणा की गयी है.
इस लाइन के बनने से न सिर्फ खूंटी जाना आसान होगा, बल्कि राउरकेला तक की दूरी में भी कमी आयेगी. वहीं तमाड़ जैसे कई ग्रामीण इलाके रेल लाइन के नक्शे पर आने लगेंगे. इसके अलावा टाटा-झारसुगुड़ा 265 किमी नयी चौथी लाइन के लिए भी सर्वे की अनुमति दी गयी है.
इस लाइन के बनने से न सिर्फ ओड़िशा, बल्कि पश्चिम व दक्षिण की अोर रेल आवागमन को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
नया रोड अोवरब्रिज बनेगा : हटिया व बालसिरिंग के बीच रोड अोवरब्रिज बनाया जायेगा. इसके अलावा आसनबनी व सलगाझुड़ी स्टेशन, महलीमरूप व राजखरसांवा स्टेशन, केंदपोसी व मलुका स्टेशन, आद्रा-गोमो सेक्शन और जामदोबू व भगवा समेत 13 जगहों पर मानव रहित रेल क्रॉसिंग बनाने को मंजूरी मिली है.
नियुक्ति के बाद भी प्राथमिक स्कूलों में रिक्त हैं 5,538 पद
41 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद 5,538 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. सीट रिक्त होने के बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई. कक्षा एक से पांच तक 4,787 तथा छह से आठ तक 751 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद 5,538 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. 41 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. सीट रिक्त होने के बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई. कक्षा एक से पांच तक 4,787 तथा छह से आठ तक 751 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2015 में कक्षा एक से पांच तक 17,223 तथा कक्षा छह से अाठ तक 3,963 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जिला स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की गयी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रारंभ में सभी जिलों को तीन-तीन काउंसलिंग करने का निर्देश दिया.
इसके बाद जिलों को अपने स्तर से आवश्यकता अनुरूप नियुक्ति के लिए काउंसलिंग करने को कहा गया. कुछ जिलों में सात से आठ काउंसलिंग तक की गयी. कुछ जिलों में काउंसिलंग केे लिए अभ्यर्थियों का नाम जारी कर उसे रद्द कर दिया गया. सभी जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक दी गयी गयी, जबकि नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध थे. कक्षा एक से पांच में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल 10,364 अभ्यर्थी व छह से आठ में 40,302 अभ्यर्थी बचे हुए हैं.
कई जिलों में आधे पद रह गये रिक्त
प्रावि में शिक्षकों की नियुक्ति दो चरण में हुई. प्रथम चरण की प्रक्रिया 2013 में शुरू हुई थी, जबकि दूसरे चरण की नियुक्ति 2015 में शुरू हुई. चार वर्ष तक नियुक्ति प्रक्रिया चलने के बाद कई जिलों में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों के आधे पद रिक्त रह गये. लोहरदगा जिला में कक्षा एक से पांच में 418 शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे. जिला में 141 पद रिक्त था, जिसमें से मात्र 47 पदों पर ही नियुक्ति हुई. गुमला में 537 पद रिक्त था, जबकि 318 पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति हुई. पश्चिमी सिंहभूम में 1484 में से 448 पद पर ही नियुक्ति हुई.
हाइकोर्ट ने एक और काउंसलिंग का दिया है आदेश
झारखंड हाइकोर्ट से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में एक और काउंसलिंग कराने का अादेश दिया है. समाचार पत्रों के माध्यम से 23 फरवरी तक काउंसलिंग कार्यक्रम की जानकारी देने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि एक और काउंसलिंग होने से कई जिलों में काफी संख्या में अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें