27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जिलों में होगी 2500 सहायक पुलिस की नियुक्ति

रांची: राज्य के नक्सल प्रभावित 21 जिलों में से 12 जिलों में 2500 सहायक पुलिस की नियुक्ति होगी. सहायक पुलिस पद पर नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर विज्ञापन जारी किया जायेगा. जिला स्तर पर ही उनकी नियुक्ति होगी और जिला स्तर पर ही तैनाती की जायेगी. नियुक्ति के लिए अलग से नियमावली बनायी गयी […]

रांची: राज्य के नक्सल प्रभावित 21 जिलों में से 12 जिलों में 2500 सहायक पुलिस की नियुक्ति होगी. सहायक पुलिस पद पर नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर विज्ञापन जारी किया जायेगा. जिला स्तर पर ही उनकी नियुक्ति होगी और जिला स्तर पर ही तैनाती की जायेगी. नियुक्ति के लिए अलग से नियमावली बनायी गयी है, जिसमें नियुक्ति के बाद ट्रेनिंग भी शामिल है.

वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने 13 इलाकों को चिह्नित किया था. उन इलाकों के विकास के लिए सरकार व राज्य पुलिस के द्वारा डेवलपमेंट प्लान तैयार कर विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है.


जानकारी के मुताबिक सहायक पुलिस के पद पर नियुक्त होनेवाले युवकों को सरकार तीन साल तक हर माह 10 हजार रुपया मानदेय के रूप में देगी. सहायक पुलिस पर हर माह 2.50 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. तीन साल बाद होने वाली पुलिस नियुक्ति में उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. पुलिस नियुक्ति में अभी तक सिर्फ होमगार्ड और राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान है. इससे संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग ने वित्त विभाग के पास भेज दिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि वित्त विभाग की सहमति के बाद अगले कैबिनेट की बैठक में सरकार इसे मंजूरी देगी. जिसके बाद सहायक पुलिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
इन 13 इलाकों में है डेवलपमेंट का प्लान
सारंडा एक्शन डेवलपमेंट प्लान
सरयू एक्शन डेवलपमेंट प्लान
झुमरा एरिया डेवलपमेंट एक्शन प्लानो
पारसनाथ एरिया डेवलपमेंट प्लान
चतरा एरिया डेवलपमेंट एक्शन प्लान
बानालात इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान
गिरिडीह-कोडरमा बॉर्डरिंग एरिया डेवलपमेंट एक्शन प्लान
दुमका-गोड्डा बॉर्डरिंग एरिया डेवलपमेंट प्लान
खूंटी, सरायकेला, चाईबासा बॉर्डरिंग एरिया एक्शन प्लान
सिमडेगा-खूंटी बॉर्डरिंग एरिया एक्शन प्लान
जमशेदपुर (गुड़ाबंदा, डुमरिया व मुसाबनी) एरिया एक्शन प्लान
पलामू-चतरा एरिया एक्शन प्लान
गढ़वा-लातेहार-पलामू बोर्डरिंग एरिया एक्शन प्लान
इन जिलों के युवक होंगे नियुक्त : चाईबासा, लातेहार, गिरिडीह, बोकारो, चतरा, पलामू, दुमका, गोड्डा, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व जमशेदपुर
झारखंड के 21 जिले हैं नक्सल प्रभावित : रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, दुमका, गोड्डा व पाकुड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें