संस्था के इंटरैक्ट सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच संवाद स्थापित कर भ्रांतियों को दूर करना था.मौके पर संस्थान के प्रमुख डॉ एसए हैदर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के बीच समन्वय स्थापित होता है.
इस दौरान उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया. नृत्य प्रतियोगिता में रोहन ने बाजी मारी. बॉटल एंड बीड्स कार्यक्रम में विनोद, प्रगति व ऋषभ नारोलिया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के आयोजन में इंटरैक्ट सोसाइटी के रवि वर्मा, सोनम, रिचा, ऋषभ व रितू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.