मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल भी उपस्थित थे. सीएम ने अधिकारियों को अलग से कंपनी के साथ बैठक कर पूरे प्रस्ताव को फाइनल करने का निर्देश दिया. चीनी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ देर रात तक बैठक चलती रही. इसमें कंपनी द्वारा गोल्डन ट्राइंगल और स्मार्ट सिटी में निवेश पर सहमति जतायी गयी है. अरबन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम पर भी पीपीपी मोड पर काम करने की सहमति कंपनी की ओर से दी गयी है. बताया गया कि मोमेंटम झारखंड के दौरान कंपनी अपने पूरे प्रस्ताव के साथ आयेगी और सरकार के साथ एमओयू करेगी. गौरतलब है कि चीन में रोड शो के दौरान अधिकारियों की टीम ने कंपनी के साथ निवेश के मुद्दे पर बात की थी.
Advertisement
चीनी कंपनी अॉटो हॉस 70 हजार करोड़ का निवेश करेगी
रांची : चीनी कंपनी अॉटो हॉस झारखंड में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर, स्मार्ट सिटी और गोल्डल ट्राइंगल में होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष चीन से आये कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार की शाम प्रेजेंटेशन देकर अपनी इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने उन्हें मोमेंटम झारखंड के […]
रांची : चीनी कंपनी अॉटो हॉस झारखंड में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर, स्मार्ट सिटी और गोल्डल ट्राइंगल में होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष चीन से आये कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार की शाम प्रेजेंटेशन देकर अपनी इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने उन्हें मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर कंपनी राजी हो गयी है.
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल भी उपस्थित थे. सीएम ने अधिकारियों को अलग से कंपनी के साथ बैठक कर पूरे प्रस्ताव को फाइनल करने का निर्देश दिया. चीनी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ देर रात तक बैठक चलती रही. इसमें कंपनी द्वारा गोल्डन ट्राइंगल और स्मार्ट सिटी में निवेश पर सहमति जतायी गयी है. अरबन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम पर भी पीपीपी मोड पर काम करने की सहमति कंपनी की ओर से दी गयी है. बताया गया कि मोमेंटम झारखंड के दौरान कंपनी अपने पूरे प्रस्ताव के साथ आयेगी और सरकार के साथ एमओयू करेगी. गौरतलब है कि चीन में रोड शो के दौरान अधिकारियों की टीम ने कंपनी के साथ निवेश के मुद्दे पर बात की थी.
आज स्मार्ट सिटी के चिह्नित स्थल को देखने जायेगा प्रतिनिधिमंडल
चीनी कंपनी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित साइट को देखने एचइसी जायेगा़ उनके साथ नगर विकास व जुडको के अधिकारी भी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement