एचइसी निर्मित एवं आपूर्ति किये गये खनन उपकरणों के लिए आवश्यक अतिरिक्त कल पुर्जों की आपूर्ति करेगा. एचइसी आवश्यकता पड़ने पर अपने तकनीकी अधिकारियों द्वारा उनकी देख-रेख करायेगा व सुझाव भी देगा. एमओयू पर हस्ताक्षर तीन वर्ष के लिए किया गया है. मालूम हो कि एचइसी व एचसीएल दोनों लोक उपक्रम है. एचइसी उत्पादन व एचसीएल माइनिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. एचसीएल का प्लांट राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात में है.
BREAKING NEWS
एचइसी व एचसीएल के बीच एमओयू
रांची: एचइसी व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के बीच शनिवार को कोलकाता में एमओयू हुआ. एमओयू पर हस्ताक्षर एचइसी की ओर से सीएमडी अभिजीत घोष व एचसीएल की ओर से सीएमडी केडी धवन ने किया. एमओयू के बाबत एचइसी के सीएमडी श्री घोष ने बताया इस समझौते से एचइसी व एचसीएल के बीच व्यापारिक संबंध […]
रांची: एचइसी व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के बीच शनिवार को कोलकाता में एमओयू हुआ. एमओयू पर हस्ताक्षर एचइसी की ओर से सीएमडी अभिजीत घोष व एचसीएल की ओर से सीएमडी केडी धवन ने किया.
एमओयू के बाबत एचइसी के सीएमडी श्री घोष ने बताया इस समझौते से एचइसी व एचसीएल के बीच व्यापारिक संबंध प्रगाढ़ होगा और इससे दोनों संस्थानों को फायदा होगा. भविष्य में इसके सुखद परिणाम आयेंगे. श्री घोष ने बताया कि पूर्व में एचइसी ने एचसीएल के लिए क्रसिंग व माइनिंग उपकरण बनाये, जो एचसीएल की विभिन्न यूनिट में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement