24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के नक्सल प्रभावित 21 जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल

रांची/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में सैनिक स्कूल खुलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के आलोक में राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह समेत पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां तथा नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के डीइओ को निर्देश जारी किया है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी […]

रांची/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में सैनिक स्कूल खुलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के आलोक में राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह समेत पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां तथा नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के डीइओ को निर्देश जारी किया है.

डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नये सैनिक स्कूल स्थापित करने की दिशा में शीघ्र कार्य शुरू करना है. इसके लिए भूखंड चिह्नित कर प्लॉट संख्या, खाता संख्या, मौजा, अंचल व रकबा आदि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पास भेजने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ऐसे स्थान पर भूखंड चिह्नित करने को कहा गया है, जहां स्कूल के विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों तक के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. जिले में स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर भूखंड चिह्नित किया जाना है. इसके तहत 300 विद्यार्थियों के लिए कम-से-कम 38 तथा 600 विद्यार्थियों के लिए 49 एकड़ भूखंड चिह्नित की जानी है.

राज्य के इन जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, धनबाद, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची, देवघर, सिमडेगा.
भूखंड के लिए आवश्यक शर्तें
रेलमार्ग व सड़क सुविधा से करीब हो, मार्केटिंग, स्टोर व राशन दुकान की व्यवस्था नजदीक में हो, पास में उचित मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो, विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों के बच्चों के शहर स्थित प्राइमरी विद्यालयों तक पहुंचने की सुविधा सुलभ हो,प्रस्तावित भूमि के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें