24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के लिए बनाया गया एडवांस बजट : सीएम

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट तैयार करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है. झारखंड को समृद्धशाली, स्वावलंबी व विकसित बनाने के लिए के लिए एडवांस बजट बनाया गया है. बजट तैयार करने के लिए अधिकारियों की टीम ने पूरी निष्ठा के साथ एकजुट हो कर काम […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट तैयार करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है. झारखंड को समृद्धशाली, स्वावलंबी व विकसित बनाने के लिए के लिए एडवांस बजट बनाया गया है. बजट तैयार करने के लिए अधिकारियों की टीम ने पूरी निष्ठा के साथ एकजुट हो कर काम किया है. मुख्यमंत्री बजट निर्माण के दौरान योजना सह वित्त विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के बेहतर कार्य के लिए सम्मानित करते हुए बोल रहे थे.
प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए फरवरी-मार्च तक सभी औपचारिकताओं व प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश दिये. श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट गरीबी दूर करने और गांवों में समृद्धि लानेवाला है. उसी तर्ज पर झारखंड सरकार ने भी गांव, गरीब व किसानों का बजट तैयार किया है. राज्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बजट पेश किया गया था. नेताजी की देश को उन्नत्ति के शिखर पर ले जाने के लिए एडवांस प्लांनिग की सोच के अनुरूप ही बजट बनाने की कोशिश की गयी है.
झारखंड बदल रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड बदल गया है. व्यवस्था से भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता समाप्त हो रही है. कार्य-संस्कृति बदल चुकी है. सरकार द्वारा लागू की गयी नयी नीतियों से राज्य में निवेश का माहौल बना है. साउदी अरब राज्य में निवेश करना चाहता है. मोमेंटम झारखंड के दौरान देश-विदेश से निवेश की पेशकश संभावित है. टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में काफी निवेश की काफी संभावनाएं हैं. इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री ने अफसरों और कर्मचारियों को राज्य से पलायन के कलंक को दूर करते हुए सद्भावना का माहौल तैयार करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि ईमानदारी से काम करके ही झारखंड को समृद्धशाली व विकसित राज्य बनाया जा सकता है. समारोह में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे, अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव व अन्य पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे.
20 कर्मचारियों के साथ पांच अधिकारियों को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव सत्येंद्र सिंह, बजट पदाधिकारी सुरजीत मुखर्जी, अपर निदेशक प्रदीप किंडो, संयुक्त सचिव गजेंद्र नाथ ओझा, आइएचडी निदेशक हरिश्वर दयाल को विशेष रूप से सम्मानित किया. वहीं, बजट निर्माण में अहम भूमिका अदा करने के लिए सुबोध चंद्र चौबे, अजय कुमार राय, चंद्रशेखर प्रसाद, रंगनाथ तिवारी, सत्यनारायण प्रसाद, कुंदन कुमार, प्रदीप कुमार पटेल, वीरेंद्र कुमार, विनीत तिवारी, शिव प्रकाश, पीयूष बाड़ा, मुकुल एक्का, अविनाश केशरी, गौरव कुमार, अनिल कुमार राम, यशवंत कुमार, मनोज कुमार साह, नीरज कुमार, दिवाकर गुप्ता, श्याम पुकार दास समेत कुल 20 कर्मियों को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें